Ira-Nupur Wedding: आज होगी आमिर खान की बेटी आइरा की शादी, 900 मेहमान होंगे शामिल; इन सेलेब्स को मिला न्योता
Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: आइरा खान 3 जनवरी के दिन नुपुर शिखरे संग रजिस्ट्रार मैरिज करने वाली हैं। इसके बाद, 8 जनवरी के दिन वह उदयपुर में पूरे रीति रिवाजों के साथ डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगी।

आमिर खान की बेटी आइरा खान आज (3 जनवरी 2024) शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बुधवार के दिन मुंबई के ताज लैंड्स एंड में आइरा और उनके बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे की रजिस्ट्रार मैरिज होगी। इस रजिस्ट्रार मैरिज और इसके बाद होने वाले रिसेप्शन में परिवार के तकरीबन 900 लोग शामिल होंगे। वहीं बिग फैट इंडियन वेडिंग 4-5 दिन के बाद यानी 8 जनवरी के दिन उदयपुर (राजस्थान) में होगी।
सलमान को दिया न्योता
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग फैट इंडियन वेडिंग में सिर्फ खान और शिखरे परिवार के करीबी लोग ही शामिल होंगे। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स 13 जनवरी के दिन जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित होने वाली रिसेप्शन पार्टी में शिरकत करेंगे। आमिर खान की बेटी को आशीर्वाद देने कौन-कौन पहुंचेगा इसकी जानकारी तो अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन, बीते दिन आमिर खान को सायरा बानो और सलमान खान के घर के बाहर स्पॉट किया गया था।
कौन हैं नुपुर शिखरे?
नुपुर का जन्म 17 अक्टूबर 1985 को पुणे में हुआ। नुपुर पेशे से एक सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं। साल 2020 में नुपुर की आइरा से बतौर फिटनेस ट्रेनर पहली बार मुलाकात हुई। समय के साथ दोनों एक-दूसरे के करीब आते चले गए और फिर नवंबर 2022 में नुपुर ने एक इवेंट के दौरान आइरा को शादी के लिए प्रपोज किया। इसके बाद ही आइरा ने सोशल मीडिया के जरिए नुपुर और अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया।
नुपुर के बारे में आमिर ने क्या कहा?
न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में आमिर खान कहा था, "आइरा ने जो लड़का चुना है उसका नाम नुपुर है। हम सब उसे पोपॉय कहकर बुलाते हैं क्योंकि उसकी पास पोपॉय जैसी भुजाएं हैं। बहुत प्यारा लड़का है। जब आइरा डिप्रेशन में थी तब वह उसके साथ था। वह हमेशा आइया के साथ खड़ा रहा है इमोशनली भी और मेंटली भी। मुझे खुशी है कि वे एक साथ इतने खुश हैं।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।