Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Raveena Tandon Reveals She Supported Aishwarya Rai Bachchan When she was being trolled for Body Shaming After pregnancy

आराध्या के जन्म के बाद ऐश्वर्या राय हुई थीं बॉडी शेमिंग का शिकार, सपोर्ट में उतरीं थीं रवीना टंडन, लिखा था खुला लेटर फिर

  • रीवाना टंडन ने बरखा दत्त के मोजो स्टोरी के लिए अपना इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में रवीना ने ऐश्वर्या राय के बॉडी शेमिंक होने का भी जिक्र किया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 28 March 2024 04:31 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड की 'मस्त मस्त' गर्ल रवीना टंडन ने 90 के दशक में इंडस्ट्री पर राज किया है। अपने करियर में रवीना ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। रवीना प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रही हैं। अपने करियर में रीवना ने काफी अप एंड डाउंस देखे हैं। यही नहीं आज फिट दिखने वाली रवीना को कई बॉडी शेमिंग जैसी चीजों से भी गुजरना पड़ा था। रवीना ने उस दौरान कुछ भी कहने के बजाय चुप रहना ही बेहतर समझा। लेकिन आज सालों बाद रवीना ने खुलकर अपनी बात कही। यही नहीं रवीना ने ये भी बताया कि वो न सिर्फ अपने लिए बल्कि बॉलीवुड की एक टॉप एक्ट्रेस के लिए बॉडी शेमिंग के लिए खड़ी हुई हैं।

सालों कैमसे से दूर रहने पर बोलीं रवीना

रवीना टंडन ने बरखा दत्त के मोजो स्टोरी के लिए अपना इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में रवीना ने जब पूछा गया कि सालों कैमरे से दूर रहने का उन्हें दुख है? इस पर एक्ट्रेस ने बताया कि बिल्कुल नहीं। मैं उस वक्त कैमरा फ्रेंडली होने के दबाव से निपटना नहीं चाहती थी। वो मेरी लाइफ का ऐसा वक्त था जब मुझे मेरी बॉडी को लेकर मुझे शर्मिंदा करना चाहता था यानी मैं उस दौरान में बॉडी शेमिंग का शिकार हुई थी। इसी वजह से मैंने खुद को कैमरे से दूर रहना बेहतर समझा ना कि लोगों के ट्रोलिंग का शिकार होना।

ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी झेला बॉडी शेमिंग का दर्द

इसी इंटरव्यू में रवीना ने बताया कि ऐश्वर्या राय बच्चन भी मां बनने के बाद बॉडी शेमिंग की जा रही थीं। जब आराध्या का जन्म हुआ था उस वक्त ऐश्वर्या लाइमलाइट से दूर हो गई थीं, जबकि ऐश्वर्या बेहद ही खूबसूरत हैं। ऐश्वर्या को जब बेबी हुई थी तब लोगों ने उन्हें उनके बढ़े हुए वजह को लेकर काफी ट्रोल हुईं थी। ऐश्वर्या अपना पूरा ध्यान खुद को फिट करने के बजाय अपने परिवार पर ध्यान देने के बात कर जोर दे रही थीं। वो कहीं भी जाती लोग उन्हें बॉडी शेमिंग करने से बाज नहीं आते थे। उस दौरान मैंने प्रेस को एक खुला पत्र लिखकर ऐश्वर्या को सपोर्ट किया।

 

 

ये भी पढ़ें:रवीना ने रिश्ता टूटने के बाद की थी सुसाइड की कोशिश? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें