Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRaveena Tandon talks about attempt to suicide rumours after break up with Akshay Kumar

अक्षय कुमार संग रिश्ता टूटने के बाद क्या रवीना टंडन ने की थी सुसाइड की कोशिश? एक्ट्रेस ने कहा- हम अच्छे पार्टनर नहीं थे

रवीना टंडन और अक्षय कुमार लंबे समय तक रिश्ते में रहे। उनकी सगाई भी हो गई थी लेकिन शादी से पहले यह रिश्ता टूट गया। उस वक्त यह अफवाह फैली कि रवीना ने सुसाइड की कोशिश की थी। एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।

Shrilata लाइव हिन्दुस्तानThu, 28 March 2024 03:34 PM
share Share
Follow Us on

90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रवीना टंडन उस दौर में अपने अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में रहीं। रवीना लंबे समय तक अक्षय कुमार के साथ रिलेशनशिप में रही थीं। बात उनकी शादी तक भी पहुंच गई थी लेकिन सगाई के बाद उनका रिश्ता टूट गया। जब दोनों अलग हुए उसके बाद एक्ट्रेस की सुसाइड की अफवाहें उड़ीं। उस समय उनकी निजी जिंदगी के हर पहलू पर बात हो रही थी। हाल ही में एक इंटरव्यू में रवीना ने इस पर चुप्पी तोड़ी।

सुसाइड की कोशिश पर बोलीं रवीना

रवीना और अक्षय की आने वाली फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' है जिसमें वे 20 साल बाद साथ में काम कर रहे हैं। मोजो स्टोरी के साथ एक इंटरव्यू में रवीना ने कहा, ‘हां, इसमें कौन सी बड़ी बात है? बहुत सारे रिश्ते टूटते हैं, लोग आगे बढ़ जाते हैं, आप दोस्त बने रहते हैं... आपको एहसास होता है कि हम अच्छे पार्टनर नहीं थे लेकिन हम दोस्त अच्छे हैं। तो इसमें क्या बड़ी बात है? मुझे समझ नहीं आती। मैं इसके साथ बिल्कुल ओके थी।

मीडिया में सबसे ज्यादा हंगामा इसलिए मचाया गया क्योंकि उन दिनों वे अपनी मैगजीन बेचना चाहते थे। निजी तौर पर मेरे लिए मेरा परिवार और मेरे दोस्त क्या सोचते हैं वह मेरे लिए मयाने रखता है। एक प्वॉइंट के बाद इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या सोचते हैं।'

बेटियों को गोद लेने पर बोलीं

ब्रेकअप के बाद रवीना ने दो लड़कियों को गोद लिया था। इस पर उन्होंने कहा, 'जिस तरह की कहानियां चारों तरफ चल रही थीं उस पर मेरा कोई कंट्रोल नहीं था। जिस दिन मैं अपनी दो लड़कियों को घर ले आई मुझे लगा कि उन्हें वह जिंदगी नहीं मिल रही जो वह डिजर्व करती हैं। मुझे बुरा लग रहा था। यह कुछ ऐसा था कि मेरे घर के करीब हो रहा था और फिर मैंने जिम्मेदारी संभालने का फैसला किया। जिस दिन मैं 21 साल की हुई, मैं उन्हें ले आई। मैं अपने सामने यह सब होते हुए नहीं देख सकती थी। मैं हमेशा से ऐसा ही करती आई हूं। अपनी नाक हमेशा उन जगहों पर डालती हूं जहां जगह नहीं होती।'

अपकमिंग वेब सीरीज

रवीना की आने वाली वेब सीरीज 'पटना शुक्ला' है। इसमें उन्होंने एक वकील की भूमिका निभाई है जो सिस्टम से लड़ती है। 'पटना शुक्ला' सीरीज 29 मार्च को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें