बंगाली वेलफेयर सोसाइटी ने निकाली धिक्कार रैली
धनबाद में बंगाली वेलफेयर सोसाइटी ने कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की हत्या के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला। रैली हीरापुर दुर्गा मंदिर से शुरू होकर रणधीर वर्मा चौक पहुंची। सदस्यों ने काले कपड़े पहने...

धनबाद, वरीय संवाददाता कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की हत्या के विरोध में सोमवार को बंगाली वेलफेयर सोसाइटी की ओर से मशाल के साथ धिक्कार सह विरोध रैली का आयोजन किया गया। रैली हीरापुर दुर्गा मंदिर से शुरू होकर पानी टंकी और मुख्य सड़क होते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंची। रणधीर वर्मा चौक पर रैली सभा में तब्दील हो गई।
इस मौके पर सभी सदस्य काली पोशाक में थे और हाथों में मशाल लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। सोसायटी के सदस्यों ने आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। रणधीर वर्मा चौक पर मोमबत्ती जलाई गई और दो मिनट का मौन रखा गया। वक्ताओं ने कहा कि हम बंगाली वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य सरकार से तत्काल और सख्त कार्रवाई करने व आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।