Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Neha Dhupia warn Rhea Chakraborty Watch Your Mouth During Roadies Show

रिया चक्रवर्ती पर रोडीज शो में भड़कीं नेहा धूपिया, कहा- जबान संभालकर

नेहा धूपिया और रिया चक्रवर्ती शो रोडीज में नजर आने वाले हैं। दोनों गैंग लीडर हैं और हाल ही में शो के दौरान दोनों के बीच बहस हो गई।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 04:16 PM
share Share
Follow Us on
रिया चक्रवर्ती पर रोडीज शो में भड़कीं नेहा धूपिया, कहा- जबान संभालकर

पॉपुलर टीवी शो रोडीज नए सीजन के साथ वापस दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहा है। शो में फिर फन, एक्साइटमेंट और झगड़े देखने को मिलने वाले हैं। कई बार गैंग लीडर्स के बीच भी कंटेस्टेंट्स और गेम को लेकर लड़ाई हो जाती हैं। अब रिया चक्रवर्ती और नेहा धूपिया के बीच भी बहस हो गई और यह बहस इतनी बढ़ गई कि नेहा, रिया को बोल देती हैं कि जंभाल संभालो अपनी।

क्या हुआ रिया-नेहा के बीच

दरअसल, सेलेक्शन प्रोसेस टास्क के दौरान सब सही चल रहा था, लेकिन तभी गैंग लीडर्स रिया चक्रवर्ती और नेहा धूपिया के बीच लड़ाई हो जाती है। होता क्या है कि मस्ती करते हुए रिया, नेहा के लिए एक टर्म यूज करती हैं जिससे नेहा को बुरा लग जाता है।

नेहा ने सुनाया

इसके बाद नेहा बोलती हैं कि जबान संभालो। उनके कमेंट से साफ पता चल रहा है कि उन्हें रिया की बात पसंद नहीं आई।

बता दें कि पहली बार नहीं जब शो के दौरान की बहस या विवाद सुर्खियों में आई हो। पिछले सीजन में प्रिंस नरूला और गौतम गुलाटी के बीच काफी लड़ाई होती थी। इतना ही नहीं दोनों की लड़ाई शो के बाहर रियल लाइफ में भी काफी बड़ी हो गई थी।

ये भी पढ़ें:रिया चक्रवर्ती की वजह से बची शख्स की जान! जमानत के बाद थैंक्यू बोलने आई थी महिला

रोडीज एक्स एक्स

रोडीज की बात करें तो 15 साल से यह शो आ रहा है और रणविजय सिंह इस शो से सबसे लंबा जुड़ा हैं। हालांकि 17वें सीजन में उन्होंने शो छोड़ दिया था और उनकी जगह सोनू सूद आए थे। लेकिन रोडीज एक्स एक्स ओजी लीडर के साथ वापस आ रहा है। प्रिंस नरूला, रिया चक्रवर्ती, नेहा धूपिया गैंग लीडर्स होंगे। कहा ऐसा भी जा रहा है कि एल्विश यादव भी शो में गैंग लीडर बनकर आएंगे।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें