Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRhea Chakraborty Reveals Jail Time Experience When PoliceMen Thanked Her For Educating

रिया चक्रवर्ती की वजह से बची इस शख्स की जान, एक्ट्रेस ने बताया जेल में बिताए वक्त का अनुभव

  • रिया चक्रवर्ती ने अपने पॉडकास्ट में मेंटल हेल्थ को लेकर बातचीत के दौरान बताया कि कैसे वह जेल में तकरीबन 2 हफ्ते तक सिर्फ मनोरोगों के बारे में बात करती रही थीं जिसके बाद 16वें दिन उन पर नजर रख रही एक महिला ने अपने गांव जाने की बात कह दी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 03:05 PM
share Share
Follow Us on
रिया चक्रवर्ती की वजह से बची इस शख्स की जान, एक्ट्रेस ने बताया जेल में बिताए वक्त का अनुभव

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पॉडकास्ट के जरिए मनोरंजन जगत में वापसी कर चुकी है। सुशांत सिंह राजपूत मामले में आरोपी रहीं रिया चक्रवर्ती ने 'Chapter-2' नाम से अपना पॉडकास्ट शुरू किया है। बीते कुछ हफ्तों में उन्होंने सुष्मिता सेन, आमिर खान, शिबानी दांडेकर और फराह खान जैसे सेलेब्रिटीज के साथ पॉडकास्ट किया है और अब उनका हालिया पॉडकास्ट मशहूर रैपर-सिंगर यो यो हनी सिंह के साथ हुआ है जिसमें रिया चक्रवर्ती मेंटल इश्यूज पर बात करती नजर आईं। बातचीत के दौरान रिया और हनी सिंह ने बाइपोलर डिसऑर्डर की गंभीरता को समझने के बारे में बात की, और बताया कि कैसे इसके बारे में जागरुकता होनी जरूरी है।

तजुर्बा बताने के लिए नहीं बच बाते हैं लोग

रिया चक्रवर्ती ने बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जेल में बिताए गए वक्त को लेकर भी बात की। रिया चक्रवर्ती ने बताया कि पुलिस ने उनका शुक्रिया अदा किया था कि उन्होंने वहां सबको मनोरोगों के बारे में बताया। हनी सिंह के साथ बातचीत में रिया चक्रवर्ती ने कहा, "मैंने बायपोलर डिसऑर्डर को बहुत करीब से देखा है। आपके इंटरव्यू देखने के बाद, मैं बहुत भावुक हो रही थी कि कैसे आपने अपना तजुर्बा साझा किया। ये सब चीजें बहुत पर्सनल होती हैं। और यह बीमारी ऐसी है कि बहुत से लोग अपना तजुर्बा बता पाने के लिए बच नहीं पाते हैं।"

लोगों को लगता है कि कोई भूतिया साया है

हनी सिंह के प्रति अपनी चिंता साझा करते हुए रिया चक्रवर्ती ने बताया, "लोग बायपोलर डिसऑर्डर को समझ नहीं पाते हैं। लोग या तो मरीज को पागल समझने लगते हैं या फिर उन्हें लगता है कि उस पर कोई भूतिया साया है। जब मैं जेल में थी तब वहां सुसाइड वॉच नाम की एक चीज हुआ करती थी... यह मीडिया संवेदनशील केसों से जुड़े लोगों के लिए था। यह खासतौर पर इसलिए था ताकि वो शख्स कोई गलत कदम ना उठा ले। अब क्योंकि मुझे एकांतवास में रखा गया था, तो मैं इन्हीं दो औरतों से बात कर पाती थी जिन्हें मुझ पर नजर रखने के लिए वहां रखा गया था। तब मैंने वहां रहकर मेंटल हेल्थ के बारे में उनसे बहुत बातें कीं।"

दो हफ्ते तक मेंटल हेल्थ पर करती रहीं बात

रिया चक्रवर्ती ने अपना जेल में बिताए वक्त का तजुर्बा साझा करते हुए कहा, "मैं तकरीबन 15 दिन तक मेंटल हेल्थ के बारे में बोलती रही थी, मैं चीजें समझने की कोशिश कर रही थी, वो सब कुछ बताती जा रही थी जो मेरी जिंदगी में हो रहा था। करीब 16वें दिन के आसपास उनमें से एक औरत ने कहा कि मैं अपने गांव जा रही हूं।" उसने बताया कि लोग उसके पति को पीपल से बांध देते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उस पर किसी भूत का साया है। लेकिन तुम्हारी बातें सुनने के बाद मुझे लग रहा है कि मेरे पति भी इसी दिक्कत से परेशान हैं।"

जमानत के वक्त मिलने आई थी वो महिला

रिया चक्रवर्ती ने उस औरत के बारे में बताया कि उसने मेरा शुक्रिया अदा किया कि मेरी वजह से वो यह सब समझ पाई थी। रिया चक्रवर्ती ने बताया कि जमानत वाले दिन यह औरत उनसे मिलने भी आई थी। उसने आकर एक्ट्रेस से कहा, "आप सही थीं, उसे (महिला के पति को) भी बायपोलर डिसऑर्डर डायग्नोस हुआ है।" रिया ने कहा कि कई बार उन्हें लगता है कि शायद उनका जेल जाना इसलिए था कि वो उस इंसान को बचा सकें। बता दें कि रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सितंबर 2020 में ड्रग्स से जुड़े आरोपों में गिरफ्तार किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें