कथित भ्रष्टाचार और डीईओ के अभद्र व्यवहार के विरोध में शिक्षक संघ उतरा सड़क पर
कथित भ्रष्टाचार और डीईओ के अभद्र व्यवहार के विरोध में शिक्षक संघ उतरा सड़क पर कथित भ्रष्टाचार और डीईओ के अभद्र व्यवहार के विरोध में शिक्षक संघ उतरा सड़क पर

कथित भ्रष्टाचार और डीईओ के अभद्र व्यवहार के विरोध में शिक्षक संघ उतरा सड़क पर कलेक्ट्रेट के समीप तम्बू लगाकर दिया धरना, डीएम को सौंपा ज्ञापन डीईओ ने कहा, सारे आरोप बेबुनियाद, नकेल कसने पर बौखलाहट फोटो 28 शेखपुरा 01 - कलेक्ट्रेट के समीप सोमवार को धरना देते प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीईओ कार्यालय में कथित भ्रष्टाचार व शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार सहित अन्य मांगों को लेकर प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्य सोमवार को सड़क पर उतर आये। कलेक्ट्रेट के समीप तंबू गाड़कर शिक्षकों ने डीईओ के खिलाफ धरना दिया। संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव की अध्यक्षता में दिये गये धरना में शिक्षकों ने डीईओ की मनमानी के खिलाफ जमकर भड़ांस निकाली। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि डीईओ अपने कार्यालय जाति पूछकर शिक्षकों का काम करते हैं। इतना ही नहीं शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार करने से भी बाज नहीं आते हैं। शिक्षकों ने कहा कि डीईओ कार्यालय में किसी काम के लिए खुलकर नजराना लिया जाता है। बगैर नजराना दिये काम नहीं होता है। डीईओ के अमर्यादित व्यवहार के कारण शिक्षा विभाग के अधिकारी भी उनसे नाराज रहते हैं। शिक्षकों ने धरना के माध्यम से अभद्र व्यवहार के शिकार हुए मंदना प्राइमरी स्कूल के एचएम सूर्यनारायण चौधरी द्वारा थाने में दिये गये आवेदन पर अविलंब मुकदमा दर्ज करने और भ्रष्टाचार के आरोप में डीईओ को बर्खास्त करने की मांग की। धरना के बाद एक शिष्टमंडल द्वारा डीएम को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें डीईओ पर कार्रवाई के साथ ही अनुकंपा का लाभ देने, ससमय वेतन व एरियर का भुगतान करने, प्रान्नति देने सहित अन्य मांगे शामिल हैं। धरना को संघ के सचिव मुकेश प्रसाद सिंह, आमोद कुमार प्रियदर्शी, ललन कुमार, राजेश कुमार, सूर्यनारायण चौधरी सहित अन्य ने संबोधित किया। इधर, डीईओ विनोद कुमार शर्मा ने अपने उपर लगाये गये आरोपों को नकारते हुए कहा कि शिक्षकों की मनमानी पर नकेल कसे जाने से शिक्षकों में उबाल है। लोजपा जिलाध्यक्ष भी हुए शामिल : शिक्षकों के आंदोलन को समर्थन देते हुए लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली भी धरना में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि डीईओ की कथित मनमानी के कारण ही इस्लामियां हाई स्कूल की प्रबंध समिति का मामला अधर में लटका हुआ है। आरोप लगाया कि डीईओ के कारण ही एक ही व्यक्ति पिछले 22 साल से जबरन सचिव बना हुआ है। जबकि, अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने बकायदा बैठक कर पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी बना दी है। एसडीओ ने कहा, धरना हटाया गया पर धरना जारी रहा : कलेक्ट्रेट के समीप धरना व प्रदर्शन करने पर रोक लगा दी गई है। अब धरना स्थल को तीनमुहानी बाइपास में तय कर दिया गया है। एसडीओ राहुल सिंहा को जब जानकारी मिली तो शिक्षकों के धरनास्थल पर पहुंचे और तीनमुहानी पर धरना देने को कहा। हालांकि, एसडीओ ने कहा कि धरना को हटा दिया गया है। परंतु, शिक्षकों का धरना कलेक्ट्रेट के समीप जारी रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।