प्राथमिक विद्यालय निर्माण और पुस्तकालय खोलने की उठी मांग
प्राथमिक विद्यालय निर्माण और पुस्तकालय खोलने की उठी मांगप्राथमिक विद्यालय निर्माण और पुस्तकालय खोलने की उठी मांगप्राथमिक विद्यालय निर्माण और पुस्तकालय खोलने की उठी मांगप्राथमिक विद्यालय निर्माण और...

प्राथमिक विद्यालय निर्माण और पुस्तकालय खोलने की उठी मांग संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने बताई अपनी अपेक्षाएं महिला संवाद में नालियों की सफाई से लेकर खेल मैदान तक की उठी मांग महिलाओं ने कहा : गांव में हो उद्योग स्थापना और बेहतर सुविधाएं फोटो: जीविका संवाद: बिहारशरीफ के तकिया कला मोहल्ले में संवाद कार्यक्रम में शामिल महिलाएं। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। शहर के वार्ड संख्या 51 स्थित तकिया कला मोहल्ले में सोमवार को जीविका द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम हुआ। एलईडी प्रचार वाहन के माध्यम से सैकड़ों जीविका दीदियों को सरकार की महिला सशक्तीकरण योजनाओं की जानकारी दी गई। संवाद में महिलाओं ने रोजगार सृजन के लिए गांव में उद्योग स्थापित करने की मांग उठाई। कुमकुम देवी ने कहा कि मोहल्ले का प्राथमिक विद्यालय जर्जर हो चुका है, जिसे शीघ्र बनाया जाए। गणिता देवी ने लड़कियों के लिए पुस्तकालय खोलने का आग्रह किया ताकि उनकी पढ़ाई में सहूलियत हो सके। खुशबू देवी ने मोहल्ले में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था और गलियों में स्ट्रीट लाइट लगाने की जरूरत बताई। पिंकी देवी ने बच्चों के लिए खेलकूद पार्क और निजी भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए सरकारी भवन निर्माण कराने की मांग रखी। महिलाओं ने वृद्धावस्था पेंशन में 2000 रुपये बढ़ोतरी, राशन कार्ड बनाने, सामुदायिक शौचालय निर्माण और ग्रामीण सड़कों की मरम्मत की आवश्यकता पर भी जोर दिया। नालियों की समुचित सफाई और विधवा पेंशन की राशि बढ़ाने की मांग भी प्रमुख रही। कार्यक्रम में क्षेत्रीय समन्वयक राहुल प्रियदर्शी ने महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। मौके पर सुनीता कुमारी, रणधीर कुमार, रामबरन केवट, खुशबू देवी समेत कई जीविका दीदियां मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।