Protests Erupt in Response to Terror Attack in Pahalgam Jammu and Kashmir जनसुराज ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsProtests Erupt in Response to Terror Attack in Pahalgam Jammu and Kashmir

जनसुराज ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ जनसुराज कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिससे पूरे देश में पाकिस्तान के प्रति नाराजगी फैल गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 28 April 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
जनसुराज ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

छपरा, एक संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पिछले दिनों हुए आंतकी घटना के विरोध में जनसुराज के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर आक्रोश प्रकट किया। मालूम हो कि इस घटना को लेकर पूरे देश में पाकिस्तान के प्रति लोगों में नाराजगी है। आतंकवादियों के इस हमले में 22 अप्रैल को 26 लोगों की मौत और कई लोग घायल हो चुके हैं। जिलाध्यक्ष बच्चा राय के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाल कर पहलगाम में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी। वरीय नेता अजीत सिंह,जिला प्रभारी उर्मिला सिंह, जिला महासचिव श्रवण महतो,जन सुराज के वरिष्ठ नेता सुरेश सिंह, राम पुकार मेहता, प्रियरंजन सिंह युवराज, नवनीत यादव,संतोष सिंह, आदिल खान, प्रमोद सिंह टुन्ना, राघवेन्द्र कुमार सिंह,नूतन शर्मा, प्रीति रानी मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ व अन्य शामिल थे। परसा:दवा विक्रेताओं ने दुकान बंद जताया आक्रोश परसा,एक संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी हमले में मारे गए भारतीय पर्यटकों के खिलाफ स्थानीय परसा बाजार में दवा विक्रेता संघ के सदस्यों ने सोमवार को आक्रोश जताया। दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष प्रभु कुंवर के नेतृत्व में करीब दो दर्जन से अधिक दवा दुकानदार स्थानीय स्वराज आश्रम परसा में एकत्रित हुए। दुकानदारों ने आतंकी हमले में मारे गए भारतीय पर्यटकों के इस निर्मम घटना पर खेद जताया। इस दौरान दुकानदारों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।करीब तीन बजे तक दवा दुकानें बंद रही। आमजन का ख्याल रखते हुए दवा दुकानदारों ने करीब तीन बजे के बाद अपनी दुकानें खोल दी। इस दौरान कई दवा विक्रेता उपस्थित थे। जलालपुर में पहलगाम हमले के विरोध में निकाला आक्रोश मार्च जलालपुर, एक प्रतिनिधि। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला व आतंकियों पर कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया। आक्रोश मार्च रुदलपुर और माधोपुर से हुए जलालपुर चौक पर पहुंचा। राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं और समुदाय के लोगों ने आक्रोश मार्च में भाग लिया व इस घृणित कृत्य की कड़ी निंदा की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। आक्रोश मार्च में सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद मेराज अहमद, मो. परवेज आलम, तुफैल खान, मो. फारुख खान, मुन्ना सिंह, टुन्नी सिंह, डॉ. कुणाल सिंह, पूर्व मुखिया मुन्ना मिश्र, मनोज मिश्र, जदयू नेता ललनदेव तिवारी, पप्पू सिंह कुशवाहा, विवेकानंद तिवारी, सैफ अली व अन्य थे। रसूलपुर में माता सती स्पोट्र्स का आतंकी हमले के खिलाफ आक्रोश मार्च रसूलपुर। स्थानीय चट्टी के माता सती स्पोट्र्स क्लब के तत्वावधान में आक्रोश मार्च निकाला गया।आक्रोश मार्च में समाज के हर वर्ग के युवाओं ने भाग लेकर शांति, सद्भाव, एकता और अखंडता का परिचय दिया। रसूलपुर के संतोषी माता स्थान से चैनपुर रोड होते हुए राजेंद्र स्मारक तक आक्रोश मार्च पहुंचा जहां राष्ट्र प्रेम का प्रदर्शन करते हुए देश विरोधी तत्वों के खिलाफ गगन भेदी नारे लगाये गये फिर शहीदों के लिए मौन धारण किया गया।विश्वजीत दुबे धुमल, मंजीत साह मनु मिश्रा ,पवन कुशवाहा , बादल ठाकुर ,प्रदीप गुप्ता मुनीश्वर राम ,बीरबल कुशवाहा, प्रेम राम, श्रीजन कुमार , विक्की सोनी ,विशाल शाह, संतोष महतो ,मुकेश महतो, पवन राम, रुपेश शर्मा आदि युवक सम्मिलित थे। परसा के मध्य विद्यालय शोभेपुर में निकाला कैंडल मार्च परसा,एक संवाद दाता।आदर्श मध्य विद्यालय शोभेपुर परसा के स्काउट्स एवं गाइड्स व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकवादी घटना में शहीद पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा आयोजित की । इसके बाद कैंडल मार्च के तहत शहीद पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। प्रधानाध्यापक आशीष कुमार सिंह ने इस घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह आतंकवादी घटना देश के लिए बहुत दुखद है।मारे गए सभी सैलानी निर्दोष व बेकसूर थे,हम सभी काफी आहत हैं।शिक्षक सोनू कुमार,अशोक कुमार,अखिलेश्वर कुमार राय, शिक्षिका मो.नुरूल कौनेन,जहां आरा खातून,खुशबू गुप्ता व विकास कुमार सहित कई थे। -- परसा पुलिस ने दो शराबियों को भेजा जेल परसा। स्थानीय पुलिस में थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों से दो शराबियों को गिरफ्तार किया।पकड़े गए शराबियों में फतेहपुर का मिथिलेश कुमार तथा बहरमाड़र का मनीष कुमार शामिल है थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि दोनों शराबियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।दोनों अभियुक्तों को सोमवार की दोपहर बाद जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।