Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडVidya Balan Did Not Watch Mirror For 6 Months After this Horrifying Incident

विद्या बालन ने 6 महीने तक नहीं देखा था आईना, डायरेक्टर ने मां-बाप के सामने बेटी से कही ऐसी बात

  • Vidya Balan Shocking Incident: विद्या बालन ने इस घटना के बाद 6 महीने तक नहीं देखा था आईना। जब मां बाप के साथ फिल्ममेकर से मिलने पहुंचीं और उसने कह दी थी ऐसी बात।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 March 2025 03:18 PM
share Share
Follow Us on
विद्या बालन ने 6 महीने तक नहीं देखा था आईना, डायरेक्टर ने मां-बाप के सामने बेटी से कही ऐसी बात

विद्या बालन ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक आइकॉनिक फिल्में दी हैं। 'कहानी', 'द डर्टी पिक्चर' और 'इश्किया' जैसी फिल्मों के साथ उन्होंने हर बार अपनी अदाकारी का हुनर साबित किया। एक्ट्रेस ने 17 साल बाद जब 'भूल भुलैया 3' में फिर एक बार मंजूलिका के किरदार में वापसी की, तो हर कोई दंग रह गया। विद्या बालन आज एक्टिंग की दुनिया में एक जाना-माना नाम हैं, लेकिन बॉलीवुड में उनका सफर आसान नहीं रहा है। विद्या बालन को एक वक्त पर इंडस्ट्री में 'बैड लक' माना जाता था और उन्हें फिल्मों से कई बार रिप्लेस किया गया। साइन किए जाने के बाद भी मेकर्स उनके रोल दूसरी एक्ट्रेसेज को दे देते थे।

मां-बाप के सामने किया विद्या बालन को बेइज्जत

विद्या बालन ने गलाता इंडिया के साथ बातचीत में बताया कि उन्होंने कुछ दिन तक एक तमिल फिल्म की शूटिंग की थी, और फिर उन्हें रिप्लेस कर दिया गया। उन्होंने फिल्ममेकर को कॉल किया और कहा कि वह उनसे मिलना चाहती हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपने माता-पिता के साथ चेन्नई पहुंचीं। एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो उस फिल्ममेकर के ऑफिस में बैठी थीं तब उनके माता-पिता के सामने फिल्ममेकर ने उन्हें वो फुटेज दिखाई जो विद्या के साथ रिकॉर्ड की गई थी। उन्होंने एक्ट्रेस के माता-पिता से कहा- कहां से हीरोइन लग रही है, उसे यह तक नहीं पता है कि एक्टिंग कैसे करते हैं, उसे नहीं पता कि डांस कैसे करते हैं।

विद्या बालन को उस घटना से मिला बड़ा सबक

विद्या बालन ने बताया कि इस घटना के बाद वह महीनों तक आइने में अपना चेहरा नहीं देख पाई थीं। विद्या ने बताया कि उन्हें लगने लगा कि वह बहुत बदसूरत हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि किसी को किसी को रिप्लेस करने या फिर रोल से हटाने का पूरा अधिकार है। लेकिन अपने शब्दों के साथ बहुत केयरफुल रहना चाहिए, क्योंकि आपके शब्दों में किसी को ताकत देने या फिर उसे तोड़ देने की क्षमता होती है। विद्या ने कहा कि वह उस घटना को कभी नहीं भूलेंगी, क्योंकि यह वो सबक था जिसने उन्हें सिखाया कि लोगों के साथ शालीन रहना कितना जरूरी है।

विद्या बालन ने बताया खो गई थी उनकी हिम्मत

विद्या को यह बात समझ आई क्योंकि उनकी खुद की हिम्मत और आत्मसम्मान खत्म हो गया था। विद्या बालन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिर एक बार पर्दे पर वापसी करने की तैयारी में हैं। विद्या बालन ने बताया कि कैसे पैनडेमिक के बाद वुमेन सेंट्रिक फिल्में बनाना बहुत चुनौतीपूर्ण हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।