Self-Reliant Industry Fair in Muzaffarpur from May 22-26 with Focus on Women Entrepreneurs आत्मनिर्भर उद्योग मेला शुभकरण केडिया सभागार में 22 मई से, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSelf-Reliant Industry Fair in Muzaffarpur from May 22-26 with Focus on Women Entrepreneurs

आत्मनिर्भर उद्योग मेला शुभकरण केडिया सभागार में 22 मई से

मुजफ्फरपुर में 22 से 26 मई तक आत्मनिर्भर उद्योग मेला आयोजित होगा। इस मेले का उद्देश्य महिला उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाना है। एमएसएमई से 80 स्टॉल की स्वीकृति मिली है, जिसमें महिला उद्यमियों के स्टॉल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 13 May 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
आत्मनिर्भर उद्योग मेला शुभकरण केडिया सभागार में 22 मई से

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के सहयोग से आत्मनिर्भर उद्योग मेला 22 से 26 मई तक शुभकरण केडिया सभागार में आयोजित होगा। मंगलवार को उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के सभागार में मेला आयोजन समिति के साथ महिला उद्यमियों एवं महिला समाजिक संगठनों की बैठक हुई। परिषद अध्यक्ष श्याम सुन्दर भीमसेरिया ने बताया कि एमएसएमई से 80 स्टॉल की स्वीकृति मिली थी। इसमें महिला उद्यमियों का स्टॉल निबंधन में विशेष ध्यान रखा गया है। परिषद का उद्देश्य है कि महिला उद्यमी आत्मनिर्भर बनें। अध्यक्ष ने बताया कि 22 मई की शाम में उद्घाटन समारोह होगा। प्रतिदिन शाम में विभिन्न लोक संस्कृति से जुड़े कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

बैठक में परिषद के महामंत्री प्रमोद जाजोदिया, गरीबनाथ बंका, मेला संयोजक सज्जन शर्मा, रवि मोटानी, महिला उद्यमी राजनन्दनी, पूजा केजरीवाल, महेश्वरी महिला संगठन, मारवाड़ी युवा मंच व संस्कृति शाखा की सदस्य उपस्थित रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।