Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडVedaa Release Date Out John Abraham Movie Clash On 15 August With Allu Arjun Pushpa 2 In Cinemas

Vedaa Release Date: अल्लू अर्जुन-जॉन अब्राहम के बीच होने वाली है तगड़ी भिडंत, पुष्पा 2: द रूल से टक्कर लेगी वेदा

  • निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी फिल्म 'वेदा' पहले अगले महीने यानी 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है और अब 'वेदा' के धांसू पोस्ट के साथ नई डेट का एलान कर दिया गया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 June 2024 10:19 PM
share Share
Follow Us on

Vedaa New Release Date OUT: बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों के लिए फेमस एक्टर जॉन अब्राहम एक बार फिर से थिएटर में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। 'पठान' के बाद जॉन एक और एक्शन थ्रिलर के साथ आ रहे हैं। जी हां, जॉन की फिल्म 'वेदा' की अनाउंसमेंट इसी साल हुई थी। वहीं, इसके टीजर ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया था। ऐसे में हर किसी को उम्मीद थी कि ये फिल्म जुलाई में दस्तक देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं, अब जॉन की 'वेदा' की रिलीज डेट सामने आ गई है। जॉन का रिलीज के साथ ही इस सुपरस्टार के साथ तगड़ी भिड़ंत तो होने वाली है। आइए जानते हैं किस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी 'वेदा'?

धांसू पोस्ट के साथ सामने आई वेदा की रिलीज डेट

निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी फिल्म 'वेदा' पहले अगले महीने यानी 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है और अब 'वेदा' के धांसू पोस्ट के साथ नई डेट का एलान कर दिया गया है। जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा' को रिलीज करने के लिए मेकर्स ने स्वतंत्रता दिवस का दिन चुना है। ये फिल्म 15 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘इस स्वतंत्रता दिवस, वो आ रहे हैं, इंसाफ की जंग लड़ने। वेदा 15 अगस्त को रिलीज हो रही है।’

पुष्पा 2: द रूल से टक्कर लेगी वेदा

बता दें कि रिलीज के साथ ही जॉन अब्राहम की भिड़ंत सीधे अल्लू अर्जुन के साथ होने वाली है। जी हां, जॉन की फिल्म 'वेदा' और अल्लू की फिल्म 'पुष्पा 2' एक ही दिन यानी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। याद दिला कि अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा' साल 2021 की ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। ऐसे में 'पुष्पा 2' के साथ क्लैश 'वेदा' का खेल बिगाड़ सकता है या नहीं ये तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें