जेएसएससी सीजीएल केस के अनुसंधानकर्ता बदले
सीआईडी के एसआईटी के अधीन ही रहेगी जांच, केस के पहले अनुसंधानक लंबी छुट्टी पर गए

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। जेएसएससी सीजीएल परीक्षा केस के अनुसंधान पदाधिकारी बदल गए हैं। सीआईडी में केस ट्रांसफर होने के बाद इसका अनुसंधान डीएसपी रवींद्र सिंह के द्वारा किया जा रहा था। अब केस के अनुसंधान की जिम्मेदारी डीएसपी दिलीप खलखो को दी गई है। जानकारी के मुताबिक, केस के पहले अनुसंधानक लंबी छुट्टी पर चले गए हैं, ऐसे में उन्होंने केस का प्रभार सौंप दिया था। जिसके बाद नए अफसर को अब जांच की जिम्मेदारी दी गई है। 25 मई के पहले दर्ज होगी पूरक चार्जशीट सीआईडी ने प्रारंभिक जांच पूरी होने पर केस में दो आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी।
अब इस मामले में 25 मई के पहले अन्य आरोपियों पर चार्जशीट दायर होनी है। जानकारी के मुताबिक, पूरक चार्जशीट में मास्टरमाइंड संदीप त्रिपाठी, असम राइफल के जवान रामनिवास राय, उसके भाई निवास राय, आईआरबी के निलंबित जवान कृष्णा कुमार, कृष्णा स्नेही, रॉबिन कुमार समेत अन्य पर चार्जशीट दायर की जाएगी। मोबाइल जांच की आनी है एफएसएल रिपोर्ट सीआईडी ने केस के अनुसंधान के क्रम में आरोपियों के मोबाइल फोन भी जांच के लिए एफएसएल को दिए हैं। आरोपियों के मोबाइल में व्हाट्सएप चैट को भी सीआईडी रिट्रीव करा रही है। वहीं सीआईडी पूर्व में ही केस के चार गवाहों के मोबाइल फोन की जांच एफएसएल से करा चुकी है। उन मोबाइल फोन में गवाहों ने हस्त लिखित प्रश्न पत्र की तस्वीरें खींची थी। उन तस्वीरों को सीआईडी को उपलब्ध कराया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।