Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडTumbbad Actor Soham Shah releases motion picture upcoming Film crazxy

तुम्बाड वाले सोहम शाह ने अनाउंस की अगली फिल्म, रिलीज किया पोस्टर

  • सिनेमाघरों में हाल ही में तुम्बाड दोबारा रिलीज हुई थी। फिल्म को दूसरी बार रिलीज होने पर दर्शकों का खूब प्यार मिला। अब तुम्बाड एक्टर और प्रोड्यूसर ने अपनी दूसरी फिल्म का ऐलान कर दिया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 Oct 2024 04:47 PM
share Share
Follow Us on

आज ही के दिन साल 2018 में तुम्बाड रिलीज हुई थी। फिल्म की रिलीज को छह साल पूरे होने पर फिल्म के प्रोड्यूसर और एक्टर सोहम शाह ने खुशी जाहिर की है। साथ ही, उन्होंने अपनी अगली फिल्म का मोशन पोस्टर भी रिलीज किया है। पहली बार तुम्बाड फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी। तब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। फिल्म इस साल सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई। दोबारा रिलीज होने पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया।

तुम्बाड एक्टर ने किया नई फिल्म का ऐलान

तुम्बाड के एक्टर और प्रोड्यूसर ने तुम्बाड के छह साल पूरे होने पर एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा- दोस्तों, आज तुम्बाड को रिलीज हुए छह साल हो गए हैं…आपने इतना प्यार दिया कि फिल्म दोबारा रिलीज भी हो गई और हमारा तुम्बाड का सर्किल पूरा हुआ।

 

कब रिलीज होगी तुम्बाड एक्टर की नई फिल्म?

और, छह सालों बाद, हम आपके लिए अपनी नई फिल्म CRAZXY का मोशन पोस्टर लेकर आए हैं। सिनेमाघरों में साल 07 मार्च 2025 को। CRAZXY राइड के लिए तैयार हो जाइए। मोशन पोस्टर में एक चेहरा बना है। चेहरे के बीच से सड़कें गुजर रही हैं और उसपर गाड़ियां चल रही हैं।

बता दें, तुम्बाड जब दोबारा रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार प्रदर्शन किया। दूसरी बार रिलीज हुई फिल्म के अंत में सोहम शाह ने दर्शकों को यह बताया कि तुम्बाड 2 जल्द रिलीज होगी। अब दर्शकों को तुम्बाड 2 का बेसब्री से इंतजार है। तुम्बाड को डायरेक्ट किया है राही अनिल बर्वे ने। यह फिल्म को बनाने में सोहम शाह को 10 साल लग गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें