Building Material Trader Attacked and Robbed of Two Lakhs in Cohta Village - Police Arrest Key Suspect व्यापारी को अधमरा कर दो लाख रुपये लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsBuilding Material Trader Attacked and Robbed of Two Lakhs in Cohta Village - Police Arrest Key Suspect

व्यापारी को अधमरा कर दो लाख रुपये लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार

Badaun News - गांव कोठा के पास एक बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी को लोहे की रॉड से हमला कर अधमरा कर दिया गया और दो लाख रुपये लूट लिए गए। पुलिस ने मुख्य आरोपी सुरेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है। घटना में इस्तेमाल की गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 16 May 2025 06:37 AM
share Share
Follow Us on
व्यापारी को अधमरा कर दो लाख रुपये लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार

गांव कोठा के पास बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी को लोहे की रॉड से हमलाकर अधमरा करने के बाद दो लाख रुपये लूटने वाले एक आरोपी को पुलिस ने पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही से वारदात में इस्तेमाल की कार, दो डंडे, लोहे की रॉड व लूट के रुपये में से 28,540 की नगदी बरामद की है। इस मामले में दूसरे नामजद व एक अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है। वहीं, गंभीर घायल व्यापारी का बरेली के अस्पताल में इलाज चल रहा है। गांव कोठा निवासी बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी रोहित गुप्ता के साथ 10 मई की दोपहर लूट व मारपीट की घटना हुई थी।

वह दोपहर के समय इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर पिनौनी स्थित अपनी बिल्डिंग मटेरियल की दुकान से दो लाख रुपये लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। तभी गांव के पास ही घात लगाए बैठे आरोपियों ने उनकी बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया था। बाइक फिसलने से व्यापारी घायल हो गए थे। इसके बाद कार से उतरे सुरेंद्र यादव, मुकेश एवं एक अज्ञात ने लाठी डंडे व लोहे की रॉड से कई प्रहार कर व्यापारी को अधमरा कर दिया था। मारपीट के बाद आरोपी व्यापारी से दो लाख रुपये लूट लिये। घटना के दूसरे दिन व्यापारी के चाचा सुबोध ने गांव कोठा निवासी सुरेंद्र सिंह, करियामई निवासी मुकेश व एक अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बदमाशों की गिरफ्तारी न होने पर व्यापारियों के साथ परिजनों ने इस्लामनगर-सहसवान रोड पर जाम लगा दिया था। साथ ही नूरपुर पिनौनी में घटना के विरोध में बाजार बंद रहा था। बैकफुट पर आई पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर अश्वासन दिया था। गुरुवार को पुलिस ने सकतपुर मार्ग से मुख्य आरोपी सुरेंद्र को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी मुकेश और उसके अज्ञात साथी की तलाश में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार मिश्रा ने बताया,अन्य आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।