पुलिस और तहसील अफसरों की सांठगांठ से अवैध कब्जा
Badaun News - पहलादपुर गांव में दबंगों ने ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा कर लिया है। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और डीएम कार्यालय पर शिकायती पत्र दिया है। प्रधान संतोष ने भी इस मामले में हस्तक्षेप किया लेकिन दबंगों...

ग्राम समाज की जमीन पर दबंगों ने धीरे-धीरे करके कब्जा कर लिया। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और प्रधान ने मना किया तो दंबग मारपीट पर उतारू हो गए। थाना पुलिस और तहसील के अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं। इसलिए ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पर शिकायती पत्र दिया है और कार्रवाई की मांग की है। गुरुवार को सदर तहसील के गांव पहलादपुर के ग्रामीण एकत्र होकर कलक्ट्रेट पहुंच गए। यहां ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और फिर अपना शिकायती पत्र डीएम कार्यालय में दिया है। डीएम कार्यालय में दिये गये शिकायती पत्र में कहा कि गांव में ग्राम समाज कीा भूमि है।
जिसमें गांव के लोगों के घूर पड़ रहे हैं। पीड़ितों का कहना है कि गांव के ही दबंग लोगों के भय के कारण कोई आवाज नहीं उठाता है। इन लोगों ने ग्राम समाज की भूमि पर अपनी दबंगई के चलते कब्जा कर लिया है। अब घूर के गड्डों की जगह अपनी ट्राली से मिट्टा डालकर आने-जाने रास्ता बंद कर दिया है और कब्जा कर रहे हैं। ग्राम प्रधान संतोष ने कब्जा करने वालों से बात की तो प्रधान के साथ भी अभद्रता करने कोशिश की गई। सभी का आरोप है कि इसकी शिकायत कई बार थाना कुंवरगांव और तहसील स्तर पर कर चुके हैं। पीड़ित ने डीएम-एसएसपी से अवैध कब्जा से जमीन मुक्त कराने और कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत करने वालों में राजवीर, खेमकरन, आशाराम, महाराज आदि शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।