‘एनिमल’ के बाद 2-3 दिन तक खूब रोई थीं तृप्ति डिमरी, बोलीं- दिमाग खराब हो गया था
- रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ से लाइमलाइट में आईं तृप्ति डिमरी ने बताया कि ‘एनिमल’ की रिलीज के बाद उनका दिमाग इतना खराब हो गया था कि वह 2-3 दिन तक लगातार रोए जा रही थीं।
तृप्ति डिमरी ने यूं तो साल 2017 में आई ‘मॉम’ से अपना डेब्यू किया था, लेकिन सफलता उन्हें साल 2023 में आई फिल्म ‘एनिमल’ से मिली। रातों-रात तृप्ति फेमस हो गईं। उनके फॉलोअर्स 6.05 लाख से 2 मिलियन तक पहुंच गए। उन्हें नेशनल क्रश कहा जाने लगा। लेकिन इन सबके बीच, सोशल मीडिया पर एक सेक्शन ऐसा भी था जो तृप्ति की आलोचना कर रहा था।
टूट गई थीं तृप्ति
तृप्ति ने बताया कि ‘एनिमल’ की रिलीज के बाद वह टूट गई थीं। उन्होंने रणवीर अल्लाहबादिया को दिए पॉडकास्ट में कहा, “एनिमल की सक्सेस के बाद मैं बहुत खुश थी। मेरे फॉलोअर्स बढ़ रहे थे। इंटरव्यूज चल रहे थे। काम मिल रहा था। लेकिन, फिर मेरा ध्यान नेगेटिव कमेंट्स पर चला गया। मैं लोगों के नेगेटिव कमेंट्स पढ़ने के बाद बहुत रोई। मेरे ख्याल से 2-3 दिन तक रोई थी। आदत नहीं थी न। कभी सोचा ही नहीं था कि आलोचना सहनी पड़ेगी।"
‘समझ नहीं आ रहा था कि कैसे रिएक्ट करूं’
तृप्ति ने आगे कहा, "उस वक्त बहुत चीजें चल रही थीं। आधे लोग मेरी तारीफ कर रहे थे और आधे लोग मेरी आलोचना कर रहे थे। काम भी मिल रहा था और लोगों की खराब बातें भी सुननी पड़ रही थीं। तो समझ नहीं आ रहा था कि कैसे रिएक्ट करूं। दिमाग खराब हो गया था। ऐसा लग रहा था कि ये क्या लिख रहे हैं लोग…मतलब कुछ भी। फिर मैंने मेरी बहन से बात की। उसने मुझे समझाया। मैंने इस ट्रॉमा से बाहर निकलने के लिए मेडिटेशन करना शुरू किया और फिर धीरे-धीरे मैं ठीक होते चली गई।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।