Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडThama Movie Annoucement Stree 2 Universe to Have Ayushamann Khurrana

अब स्त्री यूनिवर्स में जुड़ेगा एक और चैप्टर, दिवाली पर मेकर्स ने किया अगली फिल्म का ऐलान

  • Thama Movie: आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म का फैंस काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे। फाइनली अब रश्मिका मंदाना के साथ उनकी अगली फिल्म का मेकर्स ने अनाउंसमेंट कर दिया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 02:42 PM
share Share
Follow Us on

एक्शन और रोमांस वाली फिल्मों के बीच दिनेश विजान ने ऐसा फॉर्मूला खोज निकाला जो ब्लॉकबस्टर हिट हो गया। स्त्री, भेड़िया, मुंज्या और स्त्री-2 जैसी फिल्में बना चुके फिल्ममेकर दिनेश विजान ने अपने हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स को बड़ा करते हुए एक और फिल्म अनाउंस कर दी है। फैंस ने स्त्री-2 में मुंज्या को छोड़कर इस यूनिवर्स के बाकी सभी किरदारों एक साथ देखा। अब इस कहानी में कुछ और नए किरदार जुड़ने जा रहे हैं। मैडॉक फिल्म्स ने दिवाली पर अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है जो कि असल में एक लव स्टोरी ड्रामा होगी।

दिनेश विजान लेकर आए एक और फिल्म

दिनेश विजान की दिवाली 2025 पर रिलीज होने जा रही इस मेगा मूवी का नाम 'थामा' होगा। फिल्म का लोगो और इसकी थीम के अलावा मेकर्स ने स्टार कास्ट का भी ऐलान कर दिया है। स्त्री यूनिवर्स को और भी व्यापक बनाती फिल्म 'थामा' में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। मेकर्स ने प्रोमो वीडियो में बताया है कि इस यूनिवर्स को एक लव स्टोरी की बहुत जरूरत थी, लेकिन दुर्भाग्य से यह एक खून खराबे से लबरेज कहानी होगी।

वीडियो पर कैसा है पब्लिक का रिएक्शन?

सिर्फ 30 करोड़ की लागत में बनी फिल्म 'मुंज्या' ने बॉक्स ऑफिस पर 132 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था और उस फिल्म के निर्देशक आदित्य सरपोत्दार ही 'थामा' का निर्देशन करेंगे। फिल्म की कहानी और बाकी कई चीजें अभी सामने आना बाकी हैं, लेकिन इस बीच इस फिल्म को लेकर पब्लिक का रिएक्शन सामने आना शुरू हो गया है। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया- ये फैंस के लिए सबसे बड़ा दिवाली गिफ्ट है। एक शख्स ने लिखा- फाइनली इस मोस्ट अवेटेड मूवी का अनाउंसमेंट हो गया।

पहले अलग नाम से रिलीज होने की थी चर्चा

आयुष्मान खुराना के एक फॉलोअर ने कमेंट किया- अगली दिवाली तक इंतजार करना आसान नहीं होगा। एक शख्स ने वीडियो पर कमेंट किया- एक वैम्पायर लव स्टोरी। बॉलीवुड को अभी वाकई इसकी बहुत जरूरत थी। एक शख्स ने लिखा- वैंपायर ऑफ विजयनगर का नाम बदलकर अब थामा कर दिया गया है। बता दें कि पहले इस फिल्म को 'वैंपायर ऑफ विजयनगर' नाम से रिलीज करने की चर्चा थी। फैंस ने एआई की मदद से कई पोस्टर भी तैयार कर दिए थे। लेकिन मेकर्स ने अब इसका नाम बदल दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें