Suspicious Death of Youth in Madhopur Village Shocks Community नानौता में युवक की पीटकर हत्या, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSuspicious Death of Youth in Madhopur Village Shocks Community

नानौता में युवक की पीटकर हत्या

Saharanpur News - नानौता थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में नहर पटरी पर एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। मृतक तौसीफ के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। तौसीफ रात में बाइक से निकला था और सुबह उसका शव मिला। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 18 May 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
नानौता में युवक की पीटकर हत्या

नानौता थाना क्षेत्र के गांव माधोपुर में नहर पटरी पर संदिग्ध अवस्था में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है। मृतक के पिता ने थाने में तहरीर देकर उसके बेटे की पिटाई के बाद हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। शनिवार सुबह माधोपुर से काशीपुर की ओर जाने वाली नहर पटरी पर एक युवक का शव बाइक सहित पड़ा मिला। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक की पहचान माधोपुर गांव निवासी तौसीफ पुत्र जाबिर उम्र 30 वर्ष के रूप में की। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक के पिता ने थाने में तहरीर देकर उसके बेटे की पिटाई के बाद हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। --- रात में नौ बजे बाइक से निकला था तौसीफ मृतक के पिता जाबिर ने बताया कि उसके बेटे के फोन पर रात करीब 9 बजे एक कॉल आई थी, जिसके बाद वह किसी को बिना कुछ बताए तौसीफ बाइक लेकर निकल गया था। परन्तु सुबह तक वापस नहीं लौटा। उन्होंने बताया कि सुबह उसकी मौत होने की सूचना पुलिस के द्वारा ही मिल पाई है। -- चार भाई बहनों में सबसे बड़ा था तौसीफ मृतक के जाबिर ने बताया कि तौसीफ अपने चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। जबकि वह अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़ गया है। उन्होंने बताया कि तौसीफ गांव के समीप ही एक ईंट भट्ठे पर ट्रैक्टर से ईंट ढुलाई का कार्य करता था। बीती रात भी उसने सुबह लेकर जाने के लिए ट्रैक्टर बोगी में ईंट भरकर खड़ी कर दी थी, लेकिन सुबह होने पर भी भट्ठे पर नहीं पहुंचने पर मुंशी उसकी तलाश में घर पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल मौत की खबर लगते ही मृतक तौसीफ के परिजनों पर गम का पहाड़ टूट गया। जहां उसके पिता जाबिर गमगीन थे। वहीं उसकी पत्नी तथा मां का रो रोकर बुरा हाल था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई एसएसआई जितेंद्र तेवतिया ने बताया कि तौसीफ पुत्र जाबिर का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वर्जन प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जितेन्द्र तेवतिया, एसएसआई

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।