होमगार्ड व उपनिरीक्षक में हुए विवाद की ग्रामीणों में चर्चा
Firozabad News - शिकोहाबाद के नसीरपुर गांव में शराब की जांच के दौरान पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हो गया। उपनिरीक्षक और होमगार्ड के बीच कहासुनी हो गई, जिसके चलते धक्का-मुक्की भी हुई। इस घटना ने गांव में चर्चा का विषय...

शिकोहाबाद। थाना नसीरपुर के गांव में शराब की जांच करने पहुंचे पुलिसकर्मियों का आपस में विवाद हो गया। ग्रामीणों के सामने होमगार्ड व उपनिरीक्षक में हॉट-टॉक हो गई। बात अधिक बढ़ने पर दोनों के बीच धक्का-मुक्की हुई। पुलिस कर्मियों के आचरण को लेकर गांव में चर्चा का विषय बन गया। शनिवार को थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव नसीरपुर में एक युवक के पास अवैध शराब की पुलिस को सूचना मिली। सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक व होमगार्ड गांव पहुंच गए। इस दौरान उपनिरीक्षक ने आरोपी को दबोच कर थाने लेकर आ रहे थे। इसी दौरान वहां मौजूद होमगार्ड और उपनिरीक्षक में आरोपी को लेकर कहासुनी हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दोनों में धक्का मुक्की भी हो गई। पुलिस का यह विवाद ग्रामीणों में चर्चा का विषय बन गया है। इस मामले की थाना प्रभारी से शिकायत की। जिसे थाना प्रभारी ने शांत करा दिया। इस बारे में थाना प्रभारी नसीरपुर राजीव राघव ने बताया कि आरोपी को पकड़कर थाने लाया जा रहा था। तभी किसी बात को लेकर कुछ हॉट-टॉक हुआ है। दोनों में मामूली कहासुनी हो गई थी। उसे शांत करा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।