Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडTamannaah Bhatia feels she did not her best to Kaavaalaa reveals it took a minute to sign stree 2 Aaj Ki Raat

तमन्ना भाटिया नहीं करना चाहती थीं ‘स्त्री 2’ का गाना ‘आज की रात’, बोलीं- तभी तभी…

  • तमन्ना भाटिया की क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘सिकंदर का मुकद्दर’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म में उनके साथ जिमी शेरगिल और अविनाश तिवारी हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 29 Nov 2024 04:36 PM
share Share
Follow Us on

तमन्ना भाटिया ने साल 2024 में दो सुपरहिट आइटम सॉन्ग दिए हैं। एक रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ का ‘कावाला’ था और दूसरा ‘स्त्री 2’ का ‘आज की रात’ था। वहीं अब उनकी फिल्म ‘सिकंदर का मुकद्दर’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। ऐसे में तमन्ना इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। तमन्ना ने इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान बताया कि वह ‘आज की रात’ नहीं करना चाहती थीं। उन्होंने इसकी वजह भी बताई।

क्या बोलीं तमन्ना?

तमन्ना ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने ‘स्त्री 2’ के गाने ‘आज की रात’ के लिए ‘हां’ बोलने में काफी वक्त लगाया था। तमन्ना बोलीं, “मुझे यह डिसाइड करने में समय लगा कि मुझे ‘आज की रात’ करना चाहिए या नहीं, क्योंकि तभी तभी मेरा एक गाना (कावाला) रिलीज हुआ था।”

फिर कैसे मानीं तमन्ना?

तमन्ना ने आगे कहा, “सच कहूं तो, मुझे वाकई लगा कि मैंने ‘कावाला’ में अपना बेस्ट नहीं दिया। मुझे लगा कि मैं और बेहतर कर सकती थी। ऐसे में जब ‘आज की रात’ का ऑफर आया तो मैं सोच में पड़ गई। फिर अमर (स्त्री 2 के डायरेक्टर) ने मुझे फिल्म की पूरी कहानी बताई। उन्होंने कहा कि मुझे शमा की तरह नाचना है। उन्होंने कहा, ‘तुम फिल्म में पूरा एक किरदार निभा रही हो, यह सिर्फ एक और गाना नहीं होने वाला है।’ अमर की बात सुनने के बाद मुझे लगा कि मैं इस गाने को ‘कावाला’ से अलग तरह से कर सकती हूं तो मैंने ऑफर एक्सेप्ट कर लिया।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें