Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsunita ahuja reveals she live separately from husband govinda read

गोविंदा से अलग रहती हैं सुनीता आहूजा, पति के रोमांटिक नेचर पर कही ये बात

  • बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक्टर के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी पर बात करते हुए बताया कि दोनों अलग घरों में रहते हैं। सुनीता ने पति से अलग रहने के पीछे का कारण बताते हुए एक्टर के अनरोमांटिक नेचर के बारे में बात की।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 Jan 2025 03:35 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने अनोखे अंदाज के लिए जानी जाती हैं। सुनीता अपने इंटरव्यू में एक्टर के साथ अपनी लव लाइफ, शादी और बच्चों के बॉलीवुड करियर पर बातचीत लकर चुकी हैं। लेकिन हाल में दिए एक इंटरव्यू में सुनीता ने खुलासा किया कि वो और गोविंदा (चीची) अक्सर अलग घरों में रहते हैं। नहीं, दोनों के रिश्ते में दरार नहीं आई है। दरअसल, दोनों के अलग घरों में रहने का कारण इनका अलग रुटीन है।

सुनीता ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में कहा ‘हमारे पास दो घर हैं। हमारा एक बंगला हमारे अपार्टमेंट के सामने है। मैं अपने बच्चों के साथ फ्लैट में रहती हूं। वहीं गोविंदा देर रात तक मीटिंग और दोस्तों के साथ समय बिताने के बाद बंगले में रहते हैं। वह बात करना बहुत पसंद करते हैं, तो जहां 10 लोग मिल जाएं, वहीं बैठकर बातें करने लगते हैं। मैं और मेरे बच्चे ज्यादा बात नहीं करते क्योंकि मुझे लगता है कि ज्यादा बात करने से एनर्जी खत्म होती है।’ इसके अलावा सुनीता ने कहा कि गोविंदा अक्सर मीटिंग के बाद लेट हो जाते हैं और उन्हें सुबह जल्दी उठना होता है। यही कारण है कि दोनों अलग घरों में रहना पसंद करते हैं।

गोविंदा के रोमांटिक नेचर पर सुनीता ने तंज कसते हुए कहा कि मैंने उनसे कह दिया है कि अगले जन्म में वो मेरे पति न बनें। हम कहीं घूमने नहीं जाते। मैं वह इंसान हूं जो पति के साथ बाहर जाकर सड़क किनारे पानी-पूरी खाना चाहती है। लेकिन उन्होंने काम में इतना समय दिया कि मुझे याद भी नहीं कि हम कभी साथ में फिल्म देखने गए हों। आगे सुनीता ने गोविंदा के एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर पर तंज कसते हुए कहा ‘पहले अफेयर का डर नहीं था तब चीची काम में बिजी था। लेकिन अब खाली बैठा है। कुछ कर न ले।’

बता दें, गोविंदा और सुनीता की शादी को 37 साल पूरे हो चुके हैं। दोनों के बच्चे टीना और यशवर्धन आहूजा हैं। टीना बॉलीवुड में कोई कमाल नहीं कर पाई। लेकिन सुनीता को अपने बेटे यश से बहुत उम्मीदें हैं। यशवर्धन जल्द अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें