जैकलीन फर्नांडिस के लिए सुकेश ने भेजा क्रिसमस गिफ्ट, कहा- मेरे बाहर आने तक रुको, उसके बाद...
जैकलीन फर्नांडिस को ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से एक लेटर भेजा है। इतना ही नहीं उस लेटर में सुकेश ने बताया कि इस क्रिसमस पर वह एक्ट्रेस को क्या गिफ्ट दे रहा है।
कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर जेल में बंद होने के बावजूद जैकलीन फर्नांडिस को खत लिखता रहता है। हालांकि एक्ट्रेस ने कभी इस पर रिएक्ट नहीं किया है। अब क्रिसमस के मौके पर सुकेश ने एक बार फिर एक्ट्रेस के लिए खत लिखा है और बताया कि वह क्या गिफ्ट देने वाला है। सुकेश का खत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जैकलीन के फैंस इस लेटर को देखकर हैरान हैं।
सुकेश का दावा- जैकलीन के लिए स्पेशल गिफ्ट
खत में आप देखेंगे कि सुकेश ने जैकलीन को बेबी गर्ल लिखा है। सुकेश ने लिखा, 'आपसे दूर रहना मुझे आपके सांता क्लॉज की भूमिका निभाने से नहीं रोक सकता। इस साल मेरे पास आपके लिए स्पेशल गिफ्ट है, माय लव।' सुकेश ने बताया कि उसने फ्रेंच वाइनयार्ड खरीदा है एक्ट्रेस के लिए। उसने लिखा, 'आज मैं आपको ना सिर्फ वाइन की बॉटल बल्कि पूरा वाइनयार्ड गिफ्ट करना चाहता हूं जो फ्रांस में है जिसके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा।'
मेरे बाहर आने का इंतजार करो
सुकेश ने आगे लिखा, 'मैं आपके साथ इस गार्डन में हाथ पकड़कर घूमने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। पूरी दुनिया सोच सकती है कि मैं पागल हूं, लेकिन मैं सच में प्यार में पागल हूं आपके लिए। इंतजार करो जब तक मैं बाहर नहीं आता, तब पूरी दुनिया हमें साथ देखेगी।'
बता दें कि सुकेश को साल 2015 में फ्रॉड केस मामले में गिरफ्तार किया था और तबसे वह जेल में ही है। सुकेश से जांच के दौरान जैकलीन फर्नांडिस का नाम सामने आया। सुकेश ने दावा किया था कि वह जैकलीन को डेट कर रहा है। दोनों की साथ की कई फोटोज लीक हुई थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।