Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShekhar Suman Recalls Everybody Lied About Parveen Babi Said Wo Pagal Hai

परवीन बाबी को लेकर सबने बोला झूठ, कहते थे वो पागल है; शेखर ने बताया क्यों किया था परवीन का विवादित इंटरव्यू एडिट

शेखर सुमन ने कई साल पहले परवीन बाबी का इंटरव्यू लिया था जिसको लेकर शेखर ने एडिट करके शेयर किया था। अब शेखर ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने ऐसा किया था।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 24 April 2024 06:42 PM
share Share
Follow Us on

शेखर सुमन एक एक्टर होने के साथ-साथ परफॉर्मर और होस्ट भी रह चुके हैं। शेखर ने एक बार परवीन बाबी का भी इंटरव्यू लिया था अपने शो सिम्पली शेखर में। उस दौरान परवीन ने अमिताभ बच्चन को लेकर भी बात की थी जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शेखर ने बताया कि वो लास्ट टाइम था जब परवीन ने किसी इंटरव्यू में बात की थी। शेखर ने बताया कि परवीन के साथ उस इंटरव्यू का उनका कैसा एक्सपीरियंस था।

परवीन ने बुलाया था इंटरव्यू के लिए

सिद्धार्थ कनन से बात करते हुए शेखर ने कहा कि एक दिन मुझे कॉल आया कि शेखर, मैं परवीन बाबी। आप बहुत अच्छे हो। क्या मैं आपके शो में आ सकती हूं? मैं तो सुनकर बहुत खुश था और उनके इंटरव्यू को लेकर प्लान बनाने लगा। लेकिन लास्ट मोमेंट पर उन्होंने कहा कि वह स्टूडियो नहीं आ पाएंगी तो क्या वह उनके घर जाकर इंटरव्यू ले सकते हैं।

क्यों किया इंटरव्यू एडिट

शेखर ने आगे कहा, 'जो भी परवीन को लेकर कहा जाता था वो गलत था। वो पागल हो चुकी हैं, अजीब सा बिहेव करती हैं। वह बिल्कुल नॉर्मल थीं। हालांकि इंटरव्यू के बीच वह कुछ ऐसा कहने लगी थीं जिससे मैं अनकम्फर्टेबल हो गया था। वह कुछ लोगों के बारे में बताने लगीं जो मैं सुनना नहीं चाहता था। मैंने उन्हें रोका नहीं, लेकिन बाद में उस इंटरव्यू को एडिट कर दिया क्योंकि जो वह कह रही थीं उसका प्रूफ नहीं था और किसी एक की बात मानकर उसे दिखाना गलत है।'

बिग बी को लेकर कही थी बातें

उस वायरल वीडियो में परवीन बाबी कहती हैं कि क्यों अमिताभ बच्चन को स्टार कहा जाता है। उन्होंने कहा था कि वह दिखने में भी अच्छे नहीं हैं। परवीन के इन कमेंट्स पर शेखर ने कहा, यही सब उन्होंने कहा था, लेकिन मैंने उनसे नहीं पूछा कि वह ऐसा क्यों कह रही हैं। उनकी अपनी वजह होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें