Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShatrughan Sinha shares Saif Ali Khan And Kareena Kapoor AI Generated Hospital Pic Fans Brutally Troll Him

शत्रुघ्न सिन्हा ने शेयर की सैफ और करीना की अस्पताल की AI तस्वीर, पोस्ट देख भड़के लोग

  • सैफ पर हुए हलते को लेकर दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी प्रतिक्रिया दी है। लेकिन जैसे ही शत्रुघ्न ने सैफ और करीना की एक तस्वीर शेयर कर उन पर हुए हमले को 'दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण' बताया लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on

सैफ अली खान पर उनके ही घर में हुए हमले को लेकर इस वक्त हर कोई सदमे में है। सैफ के हमलावर के बांग्लादेशी नागरिक होने बात सामने आ रही है। ये भी कहा जा रहा है कि हमलावर पहले भी सैफ के घर जा चुका है। इन्हीं, सबके बीच सैफ पर हुए इस दुखद हलते को लेकर बॉलीवुड स्टार्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। ऐसे में दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। लेकिन जैसे ही शत्रुघ्न ने सैफ और करीना की एक तस्वीर शेयर कर उन पर हुए हमले को 'दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण' बताया लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्यों हुआ?

शत्रुघ्न ने शेयर किया AI तस्वीर

शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवार को अपने एक्स ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने सैफ अली खान और करीना कपूर की एक AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-जनरेटेड तस्वीर पोस्ट की है। इसमें सैफ बेड पर लेटे हैं और करीना उनके बगल में बैठी हैं। दोनों ही इस दौरान मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।

पोस्ट कर जताया दुख

करीना कपूर और सैफ अली खान की इस AI तस्वीर के साथ शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा, 'हमारे करीबी और प्यारे सैफ अली खान पर दुखद हमला बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। भगवान का शुक्र है कि वह ठीक हो रहे हैं। मेरे पसंदीदा 'शो मैन' को हार्दिक शुभकामनाएं। राज कपूर की पोती करीना कपूर खान और परिवार को शुभकामनाएं।'

शत्रुघ्न सिन्हा

लोगों से की अपील

शत्रुघ्न ने इस पोस्ट में आगे लिखा, 'एक विनम्र अपील है, प्लीस किसी पर भी 'दोषारोपण का खेल' बंद करें, पुलिस अपना काम अच्छे से कर रही है। हम निश्चित रूप से हमारे सीएम और एचएम, महाराष्ट्र देव फडणवीस के उपायों के लिए सराहना करते हैं। आइए मामले को और अधिक जटिल न बनाएं। मामला और जटिल हो जाएगा। जल्द ही समाधान किया जाएगा, जितनी जल्दी बेहतर होगा।' इसके साथ ही शत्रुघ्न ने आगे और भी कई सारी बातें लिखी हैं।

लोगों ने किया ट्रोल

शत्रुघ्न के इस पोस्ट को देखकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। ज्यादातर लोगों ने कहा कि उन्हें करीना और सैफ की एआई जनरेटेड फोटो लगाने की क्या जरूरत थी। वहीं, कई ने तो ये तक कहा कि इसके लिए उन्हें शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने उनकी हंसती हुई तस्वीर को इस गंभीर वक्त में इस्तेताल किया।

ये भी पढ़ें:सैफ के यहां में चोरी के मकसद से घुसा था शख्स, पहले भी जा चुका था घर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें