Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSaif Ali Khan attacker previously visited actor home for cleaning Report

सैफ के यहां में चोरी के मकसद से घुसा था शख्स, पहले भी जा चुका था घर, जानिए किसने कराई थी एंट्री

  • डीसीपी दीक्षित ने बताया कि 16 जनवरी को सुबह 2 बजे सैफ अली खान पर उनके घर पर हमला किया गया। एफआईआर दर्ज की गई और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है, उसकी उम्र 30 साल है। वह डकैती के इरादे से घर में घुसा था।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 10:40 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके ही घर में हुए हमले ने सभी को हैरान कर दिया है। सैफ पर हमला करने वाले आरोपी को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए मुंबई पुलिस ने जानकारी दी है कि सैफ पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी बांग्लादेशी नागरिक हो सकता है। साथ ही, उसके पास से जो सामान बरामद हुआ है उससे भी यही संकेत मिल रहा है कि वो बांग्लादेशी है। इसी के साथ एक और जानकारी सामने आई रही है कि वो सैफ के घर चोरी के मकसद से गया था और वे पहले भी एक्टर के घर जा चुका है।

सैफ के घर चोरी के मकसद से गया था हमलावर

सैफ अली खान के घर हमलावर का मसकद उन्हें चोट पहुंचाना नहीं बल्कि चोरी करना था। वो चोरी के इरादे से ही सैफ के घर गया, लेकिन उसका पूरा प्लान तब फेल हुआ जब उसका सैफ की मेड ने उसे देख लिया और फिर उनके बीच हाथपाई हुई। इसके बाद वो सैफ से उसका सामना हुआ।

पहले भी सैफ के घर जा चुका था हमलावर

सूत्रों के अनुसार, सैफ़ अली ख़ान पर हमला करने वाला मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद पहले भी एक्टर के घर जा चुका था। वह एक हाउसकीपिंग फर्म में काम कर चुका था। शहज़ाद पहले भी एक हाउसकीपिंग फर्म में काम कर चुका था और सैफ के घर में सफाई के लिए आया था, जिसका काम सैफ के हाउस हेल्प हरि ने करवाया था। आरोपी नाम विजय दास, बिजॉय दास, मोहम्मद इलियास और बीजे जैसे कई अलग-अलग नामों से चर्चा में आया है।

आरोपी ने कबूल किया जुर्म

सैफ अली खान के आरोपी को रविवार, 19 जनवरी की तड़के सुबह पकड़ा गया। इस मामले पर बात करते हुए डीसीपी जोन 9 दीक्षित गेडनम ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 30 साल के मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह एक्टर सैफ अली खान के घर में डकैती के इरादे से घुसा था।

बांग्लादेशी नागरिक होने का है शक

डीसीपी जोन 9 दीक्षित गेडनम ने बताया, '16 जनवरी को सुबह 2 बजे सैफ अली खान पर उनके घर पर हमला किया गया। एफआईआर दर्ज की गई और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है, उसकी उम्र 30 साल है। वह डकैती के इरादे से घर में घुसा था। उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और हिरासत की मांग की जाएगी। आगे की जांच बाद में की जाएगी... हमें संदेह है कि वह बांग्लादेशी मूल का है...।' दीक्षित ने आगे ये भी कहा, 'उसके पास वैध भारतीय दस्तावेज नहीं हैं। कुछ जीचें बरामद हुई हैं जो इस बात का संकेत देती हैं कि वह बांग्लादेशी नागरिक है...।'

ये भी पढ़ें:सैफ पर हमला करने वाले के तीन नाम, बांग्लादेशी होने का शक, पुलिस ने क्या बताया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें