Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShah Rukh Khan gifted John Abraham a bike after he refused to attend Pathaan success party

शाहरुख खान ने ‘पठान’ के सुपरहिट होने के बाद जॉन अब्राहम को दिया था बहुत महंगा तोहफा, एक्टर ने किया खुलासा

John Abraham Shahrukh Khan: जॉन अब्राहम ने शाहरुख खान से जुड़े दो किस्से बताए हैं। यहां पढ़िए बॉलीवुड के बादशाह से जुड़े ये दो किस्से।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 03:21 PM
share Share
Follow Us on

जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’ सिनेमाघरों में ठीक-ठाक कमाई कर रही है। फिल्म ने पांच दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 15.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ऐसे में जॉन ‘वेदा’ की कमाई का आंकड़ा बढ़ाने के लिए फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। प्रमोशन के दौरान, जॉन ने शाहरुख खान को याद किया। आइए बताते हैं जॉन ने बॉलीवुड के बादशाह के बारे में क्या कहा।

जिस शाे में मॉडलिंग कर रहे थे जॉन, उस शो के जज थे SRK

जॉन ने कॉमेडियन जाकिर खान के टॉक शो ‘आपका अपना जाकिर’ में जॉन ने अपने शुरुआती दिनों को याद किया। जॉन ने कहा, “एड एजेंसी के लिए एड शूट करने के बाद, मैंने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था। मॉडलिंग के वक्त मैंने ग्लैडरैग्स में पार्टिसिपेट किया था और मेरे जज शाहरुख सर थे। इत्तेफाक देखिए, मेरी आखिरी फिल्म ‘पठान’ शाहरुख खान सर के साथ थी।”

शाहरुख खान ने जॉन को दिया गिफ्ट

इसके बाद, जॉन ने ‘पठान’ की सक्सेस पार्टी से जुड़ा किस्सा बताया। जॉन ने कहा, 'मेरी आखिरी फिल्म ‘पठान’ शाहरुख सर के साथ थी। मुझे याद है, फिल्म की रिलीज के बाद एक सक्सेस पार्टी हुई थी। शाहरुख सर ने मुझे कॉल किया था और कहा था, 'चलो जॉन, पार्टी करते हैं! अपनी पिक्चर चल रही है। अच्छा ओपनिंग मिल गई है।' मैंने कहा कि मैं सोना चाहता हूं। तो उन्होंने बोला, 'चलो ये बताओ, क्या चाहिए तुम्हें?' मैंने मजाक-मजाक में बोल दिया कि मुझे बस एक मोटरसाइकिल दे दो। उन्होंने सच में मुझे मोटरसाइकिल गिफ्ट कर दी। मैं बहुत खुश हो गया।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें