सामंथा रुथ प्रभु ने शेयर की वेकेशन की तस्वीरें, यूजर ने पूछा क्लिक किसने की? एक्ट्रेस ने झट से दिया जवाब
- प्रोफेशनल लाइफ के साथ सामंथा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस नागा चैतन्य संग तलाक की खबरों को लेकर काफी चर्चा में रहीं हैं। सामंथा से तलाक के बाद नागा ने शोभिता धूलिपाला संग दूसरी शादी कर ली है।

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सामंथा साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक मशहूर अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। प्रोफेशनल लाइफ के साथ सामंथा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस नागा चैतन्य संग तलाक की खबरों को लेकर काफी चर्चा में रहीं हैं। सामंथा से तलाक के बाद नागा ने शोभिता धूलिपाला संग दूसरी शादी कर ली है। इसी बीच अब सामंथा ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
एंजॉय करती नजर आईं सामंथा
सामंथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों के साथ कुछ शॉट्स वीडियो भी हैं। इन तस्वीरों में सामंथा सिडनी वाइल्ड पार्क में एंजॉय करती नजर आ रही हैं। सामंथा कैजुअल आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। उन्होंने फुल स्लीव टी-शर्ट और ब्लू जींस कैरी की है। इसके साथ उन्होंने लुक को हैट के साथ कंप्लीट किया।
तस्वीरों के साथ लिखा ये कैप्शन
सामंथा पार्क में खूबसूरत व्यू और एनिमल्स के साथ एंजॉय करती दिख रही हैं। फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'नेचर, एनिमल, और गुड वाइब्स, कंगारूओं को खाना खिलाने से लेकर नींद में सोए कोआला को देखने तक, ये बहुत ही प्यारा समय था।' इन फोटोज को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। इस पर कमेंट कर यूजर्स सामंथा से एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि ये पिक्स किसने क्लिक की हैं। ऐसे में भला एक्ट्रेस भी पीछे कैसे रहतीं। उन्होंने तुरंत इस पर रिप्लाई करते हुए लिखा- '@sydneytourguide Naomi' इसी के साथ उन्होंने रेड हार्ट इमोजी भी बनाई। ऐसे कई और कमेंट्स इस पोस्ट पर आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।