ये होगा सलमान खान-संजय दत्त की फिल्म का नाम, इस महीने से शुरू होगी शूटिंग
- सलमान खान और संजय दत्त को लेकर एक शानदार एक्शन फिल्म बन रही है। दोनों एक्टर्स ने साथ काम करने की बात को कन्फर्म किया है। अब फिल्म का नाम सामने आया है। साथ ही फिल्म की शूटिंग से जुड़ी डिटेल्स।
सलमान खान और संजय दत्त एक साथ फिल्म करने की खबर को कन्फर्म कर चुके हैं। दोनों एक जबरदस्त एक्शन फिल्म में नजर आने वाले हैं जिसे खुद दबंग खान की प्रोडक्शन कंपनी SKF प्रोड्यूस करेगी। दोनों एक्टर्स एक दूसरे के साथ काम करने को लेकर एक्साइटेड हैं। दोनों की जोड़ी फिल्म ‘चल मेरे भाई’ में नजर आ चुकी है। दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री को फैंस ने पसंद किया था। अब इन्हें फिल्म में एक्शन करते देखना मज़ेदार होगा। फिल्म के नाम को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आई है।
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को डायरेक्ट करने की जिम्मेदारी नए डायरेक्टर क्रिश अहिर को दी गई है, ये उनकी पहली डायरेक्टोरियल होगी। इस फिल्म का नाम 'गंगा राम बताया जा रहा है। फिल्म में संजय दत्त और सलमान खान के दबंगई को दिखाया जाएगा जो लंबे समय से किसी फिल्म में नहीं दिखाया गया। रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म इस साल जून और जुलाई तक शुरू हो जाएगी। फिल्म पर मोटा पैसा खर्च किया जाएगा। हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं है कि दोनों सुपरस्टार एक दूसरे के साथ होंगे या अपोजिट किरदारों में। फिल्म अगले साल तक रिलीज की जा सकती है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर खबरों में बने हुए हैं। फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। लेकिन ऑडियंस की तरफ से सिकंदर को अच्छा रिएक्शन नहीं मिला। ईद की छुट्टी का फिल्म को फायदा हुआ लेकिन अब कमाई में गिरावट देखी गई है। वहीं संजय दत्त आने वाले दिनों में वेलकम टू जंगल समेत कई शानदार फिल्मों में नजर आने वाले हैं। एक्टर को बड़े स्क्रीन पर देखने का इंतजार हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।