Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsaif ali khan residence cctv footage shows no entry after mid night police speculate thief was hiding inside his house

सैफ अली खान के घर में ही छिपा था हमलावर? जानें सीसीटीवी फुटेज में क्या दिखा

  • सैफ अली खान के घर देर रात घुसे शख्स ने उन पर हमला किया। अब रिपोर्ट्स हैं कि सीसीटीवी फुटेज में लेट नाइट किसी की एंट्री नहीं हुई। इसलिए माना जा रहा है कि चोर पहले से उनके घर पर छिपा हो सकता है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 11:49 AM
share Share
Follow Us on

सैफ अली खान के घर चोर कैसे घुसा, यह बात किसी को समझ नहीं आ रही। पुलिस घटना की तफ्तीश कर रही है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि आधी रात के बाद उनकी बिल्डिंग में किसी की एंट्री नहीं हुई। अब माना जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाला पहले से ही उनके घर में छिपा था। अभी तक की जानकारी के मुताबिक, आरोपी चोरी की इरादे से सैफ के घर आया था। सैफ के जागने पर हाथापाई हुई। चोर के हमले से सैफ घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है।

पहले से छिपकर बैठा था हमलावर?

सैफ अली खान पर रात करीब 2 बजकर 30 मिनट के आसपास हमला हुआ। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस से जुड़े सोर्सेज का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में आधी रात के बाद बिल्डिंग में कोई घुसता नहीं दिखाई दिया। अब पुलिस कयास लगा रही है कि हमलावर शायद पहले ही उनके घर में छिपकर बैठा था और मौका पाकर देररात वारदात को अंजाम दिया।

सैफ से हुई हाथापाई

पुलिस के बयान के मुताबिक, 'एक्टर सैफ अली खान के घर देर रात एक अज्ञात शख्स घुसा था। उसकी सैफ से हाथापाई हुई। इस दौरान उसने सैफ पर चाकू से हमला किया।' सैफ को रात करीब 3 बजे लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। हमलावर किस इरादे से सैफ के घर घुसा था, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

ये भी पढ़ें:सैफ अली खान के शरीर से मिला चाकू का टुकड़ा, जानें अब कैसी है एक्टर की हालत

कहां थीं करीना

मुंबई पुलिस आसपास की बिल्डिंग्स और इलाके में स्निफर डॉग्स लेकर जांच कर चुकी है। सैफ के घर काम करने वालों से भी पूछताछ की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के वक्त सैफ की पत्नी करीना कपूर खान घर पर नहीं थीं। वह सोनम कपूर और रिया कपूर के साथ पार्टी कर रही थीं। करीना के इंस्टा पर स्क्रीनशॉट भी है। लीलावती हॉस्पिटल के डॉक्टर्स के स्टेटमेंट के मुताबिक सुबह साढ़े पांच बजे सैफ का ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था। सैफ की बॉडी में चाकू का टुकड़ा मिला है। उनको कई चोटें आई हैं। सैफ हाथ-पैर हिला पा रहे हैं मतलब रीढ़ की हड्डी सुरक्षित है। सैफ और करीना की टीम की तरफ से अब तक सिर्फ इतना स्टेटमेंट आया है कि सैफ का इलाज चल रहा है। पुलिस जांच कर रही है। वह मीडिया को अपडेट्स बाद में देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें