Hindi NewsentertainmentbollywoodSaif Ali Khan Health Update LIVE Actor injured in a shocking robbery attempt at home Kareena kapoor and kids are safe

LIVE: एक्शन में मुंबई पुलिस, सैफ के हमलावर को पकड़ने के लिए 20 टीमें की गईं तैनात

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान, लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। दरअसल, बीते दिन तड़के 2.30 बजे उनपर चोर ने चाकू से हमला कर दिया था जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए थे।

LIVE: एक्शन में मुंबई पुलिस, सैफ के हमलावर को पकड़ने के लिए 20 टीमें की गईं तैनात

सैफ अली खान

Vartika Tolani| लाइव हिन्दुस्तान | Fri, 17 Jan 2025 10:04 AM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर बीते दिन एक चोर ने घुसकर हमला कर दिया था। हमले की वजह से एक्टर के शरीर में कई जगह चोटें आईं। कुछ चोटें गंभीर थीं। ऐसे में लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने उनकी सर्जरी की। अब एक्टर की हालत पहले से बेहतर है। वे अभी भी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। उन्होंने हमला करने वाले शख्स की फोटो भी शेयर की है।

17 Jan 2025, 09:59:24 AM IST

कुणाल कोहली का बयान

कुणाल कोहली, जिन्होंने सैफ के साथ ‘हम तुम’ और ‘थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक’ में काम किया था, ने एएनआई से कहा, "हमें इस बात के प्रति संवेदनशील होने की जरूरत है कि बच्चे इस बारे में कैसा महसूस कर रहे होंगे, क्योंकि यह उनके सामने हुआ।"

17 Jan 2025, 09:10:06 AM IST

करीना के पोस्ट पर सेलेब्स ने किया रिएक्ट

प्रियंका चोपड़ा, जो इस समय हैदराबाद में हैं, उन्होंने करीना के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "बहुत सारा प्यार भेज रही हूं।" रणवीर सिंह, श्रेया घोषाल और अदिति राव हैदरी ने भी रिएक्ट किया है।

17 Jan 2025, 08:15:54 AM IST

इन 5 सवालों के नहीं मिले हैं जवाब

हमलावर बच्चों के कमरे तक कैसे पहुंचा? क्या चौकीदार ने उसे देखा था? क्या इसमें किसी अंदरूनी व्यक्ति का हाथ था? क्या घुसपैठिया इमारत के लेआउट से परिचित था? वह सीसीटीवी कैमरे से कैसे बच निकला?

17 Jan 2025, 07:35:42 AM IST

सैफ के घर के बाहर का दृश्य

17 Jan 2025, 07:21:36 AM IST

मुंबई पुलिस ने तेज किया तलाशी अभियान

मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हमला करने वाले को कानून की गिरफ्त में लाने के लिए 20 टीमों का गठन किया है।

17 Jan 2025, 07:15:00 AM IST

लीलावती अस्पताल के बाहर का दृश्य

16 Jan 2025, 11:41:49 PM IST

शर्मिला पहुंचीं अस्पताल

शर्मिला बेटे सैफ से मिलने अस्पताल पहुंचीं और इस दौरान उनके चेहरे पर परेशानी साफ दिखाई दे रही थी।

16 Jan 2025, 11:41:21 PM IST

करीना का स्टेटमेंट

करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट जारी किया कि वह ऐसे समय में प्राइवेसी चाहती हैं और मीडिया की कवरेज कम हो।

16 Jan 2025, 09:49:52 PM IST

पुलिस ने किया क्लीयर

पहले मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था बेटे को बंधक बनाने का जब एक्टर ने इसका विरोध किया तो हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि अज्ञात शख्त घर में घुसा और जब सैफ ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने उन पर हमला कर दिया।

16 Jan 2025, 08:40:52 PM IST

सैफ की बहन का रिएक्शन

सैफ अली खान की बहन सबा का इस हमले पर पहला रिएक्शन आया है। उनका कहना है कि उन्हें अपने भाई पर गर्व है।

16 Jan 2025, 05:36:07 PM IST

चोर की फोटो आई सामने

मुंबई पुलिस ने चोर की फोटो शेयर की है जो सीसीटीवी से उन्हें मिली है। वह सीढ़ियों से उतरते हुए देखा जा रहा है।

16 Jan 2025, 04:44:32 PM IST

सेलेब्स पहुंचे करीना के पास

करिश्मा कपूर के घर सेलेब्स आ रहे हैं क्योंकि वहीं करीना और पूरा परिवार है। मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा सब करीना से मिलने पहुंचे हैं।

16 Jan 2025, 04:17:59 PM IST

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनविस ने क्या कहा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनविस ने इस मामले में मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस ने सारी जानकारी दे दी है क्या हुआ। कैसा ये अटैक था, इसके पीछे क्या वजह थी और अटैक करने वाले के इरादे क्या थे ये सब आपके सामने है।

16 Jan 2025, 03:36:09 PM IST

हाउस हेल्प ने बताया क्या हुआ था

एक्टर की हाउस हेल्प लिमा जो घर में मौजूद थीं। उनका कहना है कि उन्होंने सबसे पहले उस चोर को घर में अंदर आते देखा था। उन्होंने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने उन पर हमला कर दिया। शोर सुनकर सैफ आए थे और फिर लड़ाई में एक्टर पर हमला कर दिया गया।

16 Jan 2025, 02:39:34 PM IST

रजा मुराद ने बोला दिल दहला देने वाली घटना

रजा मुराद ने इस मामले पर कहा कि यह दिल दहला देने वाली घटना है। वहाां लेकिन सिक्योरिटी काफी अच्छी है, जाने से पहले आपको रजिस्टर करना होता है, सीसीटीवी भी है वहां और क्योंकि सेलिब्रिटी का घर है तो उनकी खुद की भी सिक्योरिटी होगी। इतनी सिक्योरिटी के बाद भी हमलावर कैसे पहुंचा घर। अब मैं उसे चोर कहूं या हमलावर। उसकी नियत क्या थी। वह चोरी करने गया था या जानलेवा हमला करने का। मुझे यकीन है वो जल्द पकड़ जाएगा।

16 Jan 2025, 02:14:36 PM IST

सैफ से मिले सोहा और कुणाल

सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान, बहनोई कुणाल खेमू और करिश्मा कपूर को अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया।

16 Jan 2025, 02:13:20 PM IST

लीलावती अस्पताल के बाहर स्पॉट हुए रणबीर और आलिया

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, सैफ ​​अली खान से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचे हैं।

16 Jan 2025, 01:43:31 PM IST

पुलिस का बयान

जोन 9 के पुलिस उपायुक्त दीक्षित गोदाम ने कहा, "अभी तक की जांच में, हमने एक ऐसे व्यक्ति की पहचान की है जो चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था। संदिग्ध ने सैफ के घर तक पहुंचने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल किया था।"

16 Jan 2025, 01:16:51 PM IST

स्टाफ से है हमलावर का कनेक्शन?

सैफ का हमलावर अभी तक फरार है। मुंबई पुलिस को शक है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला व्यक्ति उनके ही स्टाप का परिचित है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।