अब ओटीटी पर रिलीज हुई यह हिट फिल्म, IMDb पर मिली थी 7.1 की धांसू रेटिंग
- I Want To Talk OTT Release: अभिषेक बच्चन की इस फिल्म को IMDb पर 7.1 रेटिंग मिली थी। अगर आप इसे थिएटर्स में मिस कर गए थे तो वक्त आ गया है जब आप इसे ओटीटी पर एन्जॉय कर सकते हैं।
अभिषेक बच्चन की भावुक कर देने वाली फिल्म 'आई वॉन्ट टु टॉक' फाइनली डिजटली रिलीज होने जा रही है। शुजीत सरकार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दर्शकों का खूब दिल जीता और अब IMDb पर 7.1 रेटिंग वाली यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म 22 नवंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और जो फैंस वहां इसे मिस कर गए वो बड़ी बेसब्री से इसके ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे थे। यानि अब दर्शक घर बैठे इसे अपने स्मार्ट टीवी, लैपटॉप, टैबलेट या फिर स्मार्टफोन पर एन्जॉय कर सकते हैं।
कब और कहां देख सकते हैं यह फिल्म?
इमोशन्स और ड्रामा से लबरेज यह फिल्म आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर एन्जॉय कर पाएंगे। अमेजन प्राइम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शुक्रवार देर रात पोस्ट किया कि आप अब यह फिल्म 'आई वॉन्ट टु टॉक' अमेजन प्राइम वीडियो पर एन्जॉय कर सकते हैं। फिल्म का एक पोस्टर साझा करते हुए अमेजन प्राइम ने फैंस को इस बारे में बताया। फिल्म में अभिषेक बच्चन ने एक कैंसर पेशेंट का किरदार निभाया है। पोस्टर में वह अहिल्या बामरू के साथ नजर आ रहे हैं।
क्या है फिल्म की कहानी, क्यों है खास?
सोशल मीडिया पोस्ट की बात करें तो अभिषेक बच्चन की इस फिल्म के बारे में अमेजन प्राइम ने लिखा- यह रही वो बहुत जरूरी कहानी जिसे अपनी आवाज मिलती है अर्जुन के जरिए। फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक बाप-बेटी की कहानी है, जो अपनी जिंदगी की गाड़ी लिए अपनी-अपनी राहों पर चल रहे थे जब तक एक दिन अर्जुन नाम के पिता को यह पता नहीं चलता कि वह एक लाइलाज बीमारी से ग्रसित है जिसकी वजह से देर-सबेर उसकी जान चली जाएगी। फिल्म का बजट तकरीबन 30 करोड़ रुपये था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।