पीजी छात्रों के बकाए मानदेय को लेकर एसीएस हेल्थ को लिखा पत्र
भागलपुर में मायागंज अस्पताल के पीजी छात्रों को तीन महीने से मानदेय का भुगतान नहीं मिला है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने एसीएस हेल्थ को पत्र लिखकर फंड आवंटित करने की मांग की है। छात्रों ने...
पीजी छात्रों के बकाए मानदेय को लेकर एसीएस हेल्थ को लिखा पत्र भागलपुर। मायागंज अस्पताल के विभिन्न विभागों में तैनात पीजी छात्रों को बीते तीन माह से मानदेय नहीं मिला है। इसको लेकर मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने एसीएस (अपर मुख्य सचिव) प्रत्यय अमृत को पत्र लिखा है। गुरुवार को एसीएस हेल्थ को लिखे पत्र में अस्पताल अधीक्षक ने कहा है कि पीजी छात्रों को तीन माह से उनके मानदेय का भुगतान नहीं मिला है। ऐसे में पीजी छात्र के मानदेय भुगतान के लिए फंड आवंटित किया जाये। वहीं पीजी छात्रों ने कहा कि अगर उन्हें उनके बकाये मानदेय का भुगतान नहीं होता है तो वे कार्य बहिष्कार को मजबूर होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।