Hindi Newsबिहार न्यूज़A farmer guarding his crop was brutally murdered his hand was chopped off and he was also stabbed multiple times on h

फसल की रखवाली कर रहे किसान की निर्मम हत्या; हाथ काटा, चेहरे पर भी कई वार

बगहा में फसल की रखवाली कर रहे किसान की निर्मम हत्या कर दी गई। हमलावार ने हाथ काट दिया। और चेहरे पर भी कई वार किए हैं। जमीन विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

sandeep हिन्दुस्तान, नगर प्रतिनिधि, बगहाSat, 18 Jan 2025 02:13 PM
share Share
Follow Us on

बगहा जिले में गेहूं की फसल की रखवाली कर रहे किसान की धारदार हथियार से अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी। अपराधियों के वार से किसान का हाथ पूरी तरह से कट चुका था, उसके चेहरे पर भी तीन से चार जख्म के निशान थे। मृत किसान पटखौली थाना क्षेत्र के मंगलपुर निवासी किशुन बिन है। सुबह जब किशुन घर नहीं पहुंचे तो खोजते हुए परिजन खेत पहुंचे, तो वो बेहोश पड़े थे। आनन फानन में परिजनों ने इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय लाया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना शुक्रवार की रात की बताई जा रही है।

मृत किसान किशुन बिन के पुत्र जंगली बिन ने बताया कि शुक्रवार की देर रात वे गांव के सरेह में ही गेहूं की रखवाली करने गए थे। इसी दौरान खेत खेत में बने एक झोपड़ी में सो रहे थे। तभी अज्ञात अपराधियों ने उन पर हमला बोल दिया जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। मृत किसान के पुत्र जंगली बिन ने बताया कि शनिवार की सुबह जब उनके पिता घर नहीं पहुंचे तो वे लोगों ने खोजते हुए खेत पहुंचे। जहां देखा गया कि वे बेहोशी की हालत में पड़े हुए हैं। एवं उनके हाथ पूरी तरह से कटा हुआ है चेहरे पर भी जख्म के निशान हैं।

ये भी पढ़ें:बेटी की आशिकी से नाराज पिता बना हैवान, हत्या कर फेंक दी लाश; ऐसे सुलझी गुत्थी

घटनास्थल पर काफी खून गिरा हुआ था। चिकित्सक डा.विजय कुमार ने बताया की धारदार हथियार से हमला होने के करण काफी ब्लड गिर चुका था। जिससे किसान की मौत हो गई। इधर इस बाबत पटखौली थाना प्रभारी अनीश कुमार ने बताया कि अस्पताल के द्वारा सूचना मिली है। परिजनों को आवेदन देने की बात कही गई है। उन्होंने बताया कि शव का बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम भी कराया गया। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

किसान की अज्ञात अपराधियों के द्वारा हत्या किये जाने के पीछे भूमि विवाद बताया जा रहा है। मृतक के पुत्र जंगली बीन ने बताया कि उनके परिवार का किसी से सीधा विवाद नहीं है। लेकिन गांवों के खेदारू यादव और साहेब यादव से पहले से ही जमीन को लेकर 5 लाख रुपये का विवाद चल रहा था। जंगली ने आरोप लगाया कि खेदारू यादव और साहेब यादव अन्य लोगो के साथ मिलकर उनके पिता की हत्या की होगी। उसने बताया कि कुछ समय पहले ये दोनों व्यक्ति उनके घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे। जिसकी सूचना 112 नंबर पुलिस को दी गई थी।

ये भी पढ़ें:दादा पर बैड टच करने का शक, पोती न बॉयफ्रेंड संग मिल 35 बार चाकू से गोदा

जंगली का मानना है कि यही विवाद उनके पिता की मौत की वजह बना होगा। इधर पटखौली थाना प्रभारी अनीश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर सभी कोई भी आवेदन थाने को प्राप्त नहीं हुआ है। मामले में परिजनों के द्वारा आवेदन दिया जाता है तो इस मामले में पुलिस अग्रेत्तर करवाई की जायेगी। फिलहाल पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें