Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Pehchan Kon Bollywood Actor Saif Ali Khan 2003 Horror Film Massive Flop at Box Office Darna Mana Hai

पहचान कौन? 2003 में आई थी सैफ अली खान की ये हॉरर फिल्म, 6.3 है IMDb रेटिंग

  • पहचान कौन? सैफ अली खान ने साल 2003 में एक हॉरर फिल्म की थी। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। आज पहचान कौन में हम आपको सैफ अली खान की उस हॉरर फिल्म के बारे में बता रहे हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 12:13 PM
share Share
Follow Us on

पहचान कौन में आज हम आपको सैफ अली खान की एक हॉरर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं। सैफ की ये फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म में सैफ अली खान के अलावा विवेक ओबेरॉय, शिल्पा शेट्टी, संजय कपूर, नाना पाटेकर, ईशा कोपिकर, बोमन ईरानी, राजपाल यादव, रघुबीर यादव और सुशांत सिंह जैसे कलाकार भी नजर आए थे।

क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम?

क्या आप इस फिल्म का नाम पहचान पाए? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको इस फिल्म का नाम बताते हैं। इस फिल्म का नाम था डरना मना है। रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड की इस हॉरर फिल्म को 4.5 करोड़ के बजट में बनाया गया था। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी। 

6.3 है सैफ अली खान की इस फिल्म की IMDb रेटिंग

बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फ्लॉप थी। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म ने 5,14,50,000 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 6.3 है। इस फिल्म को प्रवाल रमन ने डायरेक्ट किया था। अगर आप ये फिल्म देखना चाहते हैं तो फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। 

क्या है फिल्म का प्लॉट?

ये फिल्म 6 दोस्तों की कहानी है जो कहीं घूमने जा रहे होते हैं। हाईवे पर उनकी गाड़ी खराब हो जाती है और वो रात में वक्त बिताने के लिए एक दूसरे को भूतों की कहानी सुनाना शुरू कर देते हैं। एक दोस्त की कहानी दूसरे की कहानी से डरावनी होती जाती है। हालांकि, असली डर तो तब शुरू होता है जब उनके कुछ दोस्त गायब हो जाते हैं। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें