चाकुलिया: दक्षिणशोल में हाथी में तीन घरों को तोड़ा, धान खाया और बर्बाद किया
चाकुलिया प्रखंड के सरडीहा पंचायत के दक्षिणशोल गांव में एक जंगली हाथी ने रात भर उपद्रव मचाया। हाथी ने तीन घरों को तोड़ दिया और धान व चावल को बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों ने पटाखे फोड़कर हाथी को जंगल की ओर...
चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत सरडीहा पंचायत के दक्षिणशोल गांव में विगत रात्रि एक जंगली हाथी ने जमकर उपद्रव मचाया। ग्रामीण रात भर हाथी के उपद्रव से परेशान रहे। हाथी ने तीन घरों को तोड़ दिया। घर में रखे धान को खाया और बर्बाद भी किया। हाथी ने चौक पर स्थित माताल पात्र के होटल में भी तोड़फोड़ की। बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों ने पटाखे फोड़ कर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। जानकारी के मुताबिक हाथी ने बद्दीनाथ मांडी, जगत मांडी और खगेंद्र मांडी के कच्चे मकान को तोड़ दिया। हाथी ने जगत मांडी के घर में रखे कई बोरा धान और चावल को खाकर और रौंद कर बर्बाद कर दिया। परिवार के सदस्यों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। घर तोड़े जाने से तीनों परिवार परेशानियों में पड़ गए हैं। रात में ग्रामीण जमा हुए और पटाखे फोड़ कर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यह हाथी पिछले कई दिनों से इसी इलाके में घूम रहा है। दिन में यह हाथी जंगल में रहता है और शाम होते ही गांवों में घुसकर उपद्रव मचाने लगता है। इस पंचायत के विभिन्न गांवों के ग्रामीण इस हाथी से परेशान हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।