सुहाना खान, जाह्नवी और खुशी कपूर से तुलना किए जाने पर जानिए क्या बोलीं रवीना टंडन की बेटी राशा
- राशा थडानी ने अभी बॉलीवुड में कदम भी नहीं रखा है कि उनकी तुलना दूसरे स्टारकिड्स से हो रही है। शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान, खुशी और जाह्नवी कपूर से अपनी तुलना पर राशा ने खास बात कही।
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी फिल्म आजाद से अपना डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में उन्हें अजय देवगन के भांजे अमन देवगन के साथ नजर आएंगी। फिल्म के ट्रेलर और सॉन्ग उई उम्मा में राशा को पसंद किया गया। सोशल मीडिया पर उनकी तुलना स्टार किड्स सुहाना खान, जाह्नवी और खुशी कपूर से होने लगी। अब तुलना पर राशा ने अपनी बात रखी है। साथ ही ये भी कहा कि जिनसे भी उनकी तुलना हो रही है वो उनसे ज्यादा अनुभवी हैं और वो उनसे ही सीख ले रही हैं।
राशा थडानी इन दिनों अपनी फिल्म आजाद का प्रमोशन कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने जब फिल्मीज्ञान से बात करते हुए दूसरे स्टार किड्स सुहाना खान, जाह्नवी, खुशी कपूर से अपनी तुलना पर अपनी बात रखी। राशा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वे सभी मुझसे ज्यादा अनुभवी हैं। उन्होंने मुझसे ज्यादा काम किया है। उन्होंने पहले ही फिल्में की हैं और उनकी रिलीज़ हो चुकी हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि मुझे उनसे कुछ सीखने को मिल सकता है। उनके पास ज्यादा अनुभव है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि यह कुछ ऐसा है जैसा कहा जा रहा है।’
राशा थडानी को अपनी पढ़ाई के दौरान ही उनकी पहली फिल्म आजाद मिल गई। एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्हें मेकअप रूम में पढ़ते देखा गया था। अब राशा फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं। अपने डांस मूव्स से वो पहले ही लोगों को इम्प्रेस कर चुकी हैं, अब उनकी एक्टिंग देखने का इंतजार हो रहा है।
राशा, अजय देवगन के भांजे अमन के साथ अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में बनी फिल्म आजाद से डेब्यू क्र रही हैं। हाल में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे पसंद किया गया। आजाद एक घोड़े पर बेस्ड कहानी है जिसका अपना एक इमोशनल टच है। ये फिल्म 17 जनवरी को रिलीज़ हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।