Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRace 4 Sidharth Malhotra to Play Lead Villain Would Be Ten Times Dangerous than Akshaye Khanna

सिद्धार्थ मल्होत्रा बनेंगे RACE 4 में विलेन! अक्षय-जॉन से 10 गुना ज्यादा भयानक होगा किरदार

  • सिद्धार्थ मल्होत्रा की क्यूट और चार्मिंग पर्सनैलिटी पर फैंस हमेशा ही फिदा हो जाते हैं, लेकिन अब जल्द ही दर्शकों को उनका वो अवतार देखने मिलेगा जिसमें उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया। खबर है कि सिद्धार्थ फिल्म रेस-4 में विलेन का रोल करेंगे।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 08:30 AM
share Share

अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी फिल्म 'रेस' इतनी बड़ी हिट रही कि तब से लेकर अभी तक इसके तीन पार्ट आ चुके हैं। पहले पार्ट में अक्षय खन्ना विलेन के तौर पर नजर आए थे और दूसरे पार्ट में जॉन अब्राहम ने विलेन का रोल किया। तीसरे पार्ट में जहां फ्रेडी दारूवाला ने विलेन का रोल किया था, वहीं अब खबर है कि मेकर्स इसके चौथे पार्ट की कास्टिंग को लेकर विचार-विमर्श कर रहे हैं। टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक RACE 4 के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा को बतौर विलेन कास्ट किया जा सकता है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा होंगे रेस-4 में मुख्य विलेन

रिपोर्ट के मुताबिक रेस-4 में सिद्धार्थ मल्होत्रा खूंखार विलेन के तौर पर नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा को किरदार अक्षय खन्ना और जॉन अब्राहम के किरदार से कहीं ज्यादा भयानक होगा। यह जानकारी सामने आते ही फैंस का एक्साइटमेंट लेवल सातवें आसमान पर है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- सिद्धार्थ मल्होत्रा बेस्ट विलेन होंगे। बता दें कि श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'एक विलेन' में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक खूंखार शख्स का किरदार निभा चुके हैं जो बाद में पूरी तरह बदल जाता है।

लगातार बढ़ रहा है विलेन के रोल का ट्रेंड

मालूम हो कि इन दिनों लीड एक्टर्स के निगेटिव रोल करने का ट्रेंड चलन में है। इमरान हाशमी (टाइगर-3), आमिर खान (धूम-3), रणवीर सिंह (पद्मावत), बॉबी देओल (एनिमल) ने जब फिल्म में निगेटिव रोल प्ले किया तो उनकी किस्मत पलट गई। सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर के को भी क्या रेस-4 में विलेन का यह रोल दमदार बूस्ट देगा? इस सवाल का जवाब तो फिल्म की रिलजी के बाद ही मिलेगा। फिलहाल अपने पसंदीदा एक्टर को निगेटिव किरदार करते देखना फैंस के लिए सुपर एक्साइटिंग जरूर होने वाला है।

बॉक्स ऑफिस पर 'रेस' सीरीज की रफ्तार

साल 2008 में आई फिल्म रेस ने बॉक्स ऑफिस पर 103 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म का दूसरा पार्ट 94 करोड़ की लागत में बना था और इसने कुल मिलाकर 173 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म का तीसरा पार्ट 185 करोड़ रुपये में बना था और इस फिल्म का कुल कलेक्शन 303 करोड़ रुपये के लगभग रहा था। अब जाहिर है कि अगले पार्ट में फिल्म की लागत और इसके कलेक्शन का आंकड़ा और ऊपर चला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें