Severe Storm Disrupts Life in Giridih Power Outages and Water Shortages आंधी और बारिश के दूसरे दिन भी ब्लैकआउट रहा शहर, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsSevere Storm Disrupts Life in Giridih Power Outages and Water Shortages

आंधी और बारिश के दूसरे दिन भी ब्लैकआउट रहा शहर

गिरिडीह में शनिवार को तेज आंधी और बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया। जलभराव से आवागमन में कठिनाई, बिजली पोल टूटने से बिजली संकट और पानी की कमी से लोग परेशान रहे। रातभर ब्लैक आउट के बाद कुछ क्षेत्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 19 May 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
आंधी और बारिश के दूसरे दिन भी ब्लैकआउट रहा शहर

गिरिडीह, प्रतिनिधि। शनिवार को दोपहर बाद आई तेज आंधी और मूसलाधार बारिश ने शहर से लेकर गांव तक जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। शहर की सड़कों पर जलभराव से आवागमन पर असर पड़ा, वहीं बिजली पोल टूटने और लाइनें क्षतिग्रस्त होते ही बिजली संकट लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। शनिवार रातभर और रविवार को दिनभर शहर में ब्लैक आउट की स्थिति रही। हालांकि शाम में कई इलाकों में बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी गई। लेकिन अधिकतर इलाकों में आपूर्ति देर रात तक चरमराई रही। बिजली नहीं रहने से लोग गर्मी में बेहाल रहे। बच्चे और महिलाएं विभाग को कोसती रही।

पानी को तरसे शहरवासी: बिजली नहीं रहने से शहर को पीने का पानी नहीं मिल पाया। इससे शहरी आबादी हलकान-परेशान रही। पानी के लिए लोग दिनभर इधर-उधर भटकते रहे। चापाकलों में पानी के लिए भीड़ लगी रही। पोश इलाकों में पीने के लिए लोगों को पानी खरीदना पड़ा। इधर बेपटरी हुई बिजली आपूर्ति ने शहर के लोगों की दिनचर्या प्रभावित कर दी। शनिवार पूरी रात लोगों ने जैसे-तैसे ठंडक में बिजली बिन गुजारा किया। सुबह होने तक इन्वर्टर भी साथ छोड़ दिया। वहीं जेई अमित कुमार ने कहा आंधी और बारिश से बिजली पोल और तारें टूट गई थी। कई जगहों पर क्रोश तारे क्षतिग्रस्त हो गई। जिसकी मरम्मति में रात गुजर गई। हालांकि कुछ फीडरों में शनिवार रात को बिजली बहाल कर दी गई। रविवार को भी मरम्मति कार्य होते रहे। ऐसे अब सभी समस्या का समाधान कर लिया गया है। पूरे शहर को नियमित बिजली मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।