Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMunjya Crosses 100 Crore Mark on Box Office But Kalki 2898 Ad coming as Hurdle

Munjya Box Office: मुंज्या की कमाई पहुंची 100 करोड़ के पार, लेकिन अब आने जा रही है बड़ी मुश्किल

  • Munjya Total Box Office Collection: वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर मुंज्या का ग्रॉस कलेक्शन 100 करोड़ के पार पहुंच चुका है। सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 98 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 June 2024 08:49 AM
share Share
Follow Us on

'स्त्री' यूनिवर्स की फिल्म 'मुंज्या' कछुए की चाल चलकर फाइनली 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। महज 30 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर सफर बहुत शानदार रहा है। कम लागत वाली इस फिल्म के लिए माना जा रहा था कि शायद यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकेगी लेकिन दिनेश विजान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि इंडस्ट्री में हॉरर कॉमेडी के असली मास्टर वही हैं। बड़ी बात यह भी है कि फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा उस वक्त छुआ है जब कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' भी बॉक्स ऑफिस पर मौजूद थी।

100 करोड़ कमाने वाली साल की सातवीं फिल्म

शरवरी वाघ, अभय वर्मा और मोना सिंह स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' सिनेमाघरों में 7 जून को रिलीज हुई थी और इसे IMDb पर 7.3 की रेटिंग मिली। आदित्य सरपोत्दार के निर्देशन में बनी इस फिल्म के गानों से लेकर इसकी कहानी तक सब कुछ हिट रहा। बहुत से लोग इसलिए भी फिल्म देखने पहुंच गए क्योंकि इसका कनेक्शन स्त्री-2 और वरुण धवन की भेड़िया से बताया गया। कमाई की बात करें तो Sacnilk ने आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि यह 100 करोड़ कमाने वाली साल 2024 की 7वीं फिल्म बन चुकी है।

बॉक्स ऑफिस पर मुंज्या की कमाई का आंकड़ा

रिपोर्ट के मुताबिक मुंज्या ने भारत में 98 करोड़ 35 लाख रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है और बाकी देशों से इसने 4 करोड़ 25 लाख रुपये की कमाई कर ली है। इस तरह फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 102 करोड़ 60 लाख रुपये हो गया है। इसके अलावा Maddock Films के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की यह दूसरी फिल्म बन गई है जिसने कमाई के मामले में 100 करोड़ का आंकड़ा छुआ है। इससे पहले राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री' यह कमाल कर पाने में कामयाब रही थी।

मुंज्या के लिए मुश्किल बन सकती है यह फिल्म

फिल्म का नेट कलेक्शन भारत में अभी तक 83 करोड़ 90 लाख रुपये है और यह आंकड़ा अगले शुक्रवार तक 90 करोड़ पहुंच सकता है, लेकिन इसमें एक बड़ी मुश्किल प्रभास और अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि 2898 एडी बन सकती है। क्योंकि यह मेगा बजट फिल्म इसी शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है। देखना होगा कि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कैसी शुरुआत मिलेगी और क्या इसे अपनी लागत निकालने में कितना वक्त लगेगा। फिलहाल मुंज्या के मेकर्स की तो बल्ले बल्ले हो गई है।

ये भी पढ़ें:अब बिपाशा बसु ने किया पापाराजी का विरोध, लिखा- प्लीज ऐसा करना बंद कर दो
ये भी पढ़ें:कल्कि में क्यों 9 फीट दिखाई गई है अमिताभ की लंबाई? रोमांच से भर देगा यह कनेक्शन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें