Police Success Arrest of Wanted Cow Slaughter Accused in Saidapur अम्बेडकरनगर-गोवध में वांछित आरोपी को सम्मनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsPolice Success Arrest of Wanted Cow Slaughter Accused in Saidapur

अम्बेडकरनगर-गोवध में वांछित आरोपी को सम्मनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया

Ambedkar-nagar News - सैदापुर में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत गोवध के वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 2 मार्च को गोवंश के अवशेष मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSun, 18 May 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on
अम्बेडकरनगर-गोवध में वांछित आरोपी को सम्मनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया

सैदापुर, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सम्मनपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गोवध के वांछित आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के शिवलीपुर हेड के पास बीते दो मार्च को गोवंश का सिर व अन्य अवशेष मिला था। ग्राम प्रधान उमेश गुप्त की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। गोवंश का अवशेष दफनाने के बाद पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी थी। मुकदमे की विवेचना के दौरान मामले में शाहबान उर्फ शेरखान निवासी सिकंदरपुर थाना सम्मनपुर का नाम प्रकाश में आया।

शनिवार को आरोपित सिकंदरपुर बाजार में था और कहीं भागने की फिराक में था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोपहर 12:35 बजे सिकंदरपुर बाजार लारपुर से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पर सम्मनपुर थाने में गैंगस्टर एक्ट के साथ-साथ गोकशी के कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारकर्ता टीम में उप निरीक्षक रामसुमेर यादव, कांस्टेबल कृष्णचन्द्र यादव, प्रेम प्रकाश यादव मौजूद रहे। प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।