Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMamta Kulkarni talked about how Kajol came to her makeup room and speak the truth about fake interview

करण-अर्जुन शूटिंग के दौरान ममता कुलकर्णी के मेकअप रूम तक पहुंच काजोल ने की थी इनसिक्यूरिटी की बात

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने बताया फिल्म करण-अर्जुन की शूटिंग के दौरान काजोल ने इंटरव्यू में छपी इनसिक्यूरिटी की गलत बात पर अपनी सफाई पेश की थी।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 Feb 2025 01:12 PM
share Share
Follow Us on
करण-अर्जुन शूटिंग के दौरान ममता कुलकर्णी के मेकअप रूम तक पहुंच काजोल ने की थी इनसिक्यूरिटी की बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस से सन्यासी बनीं ममता कुलकर्णी इन दिनों खबरों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस हाल में एक टीवी शो में पहुंची थीं, जहां उन्होंने अपनी जिंदगी पर पहली बार खुलकर बात की। अपने इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने सलमान खान, शाहरुख खान, कास्टिंग काउच और अपने पुराने बयानों पर सफाई पेश की। एक्ट्रेस ने अपने इस इंटरव्यू में काजोल के साथ का एक किस्सा याद करते हुए बताया कि कैसे उस समय की मैगज़ीन में गलत जानकारी छापी जा रही थी।

टीवी शो 'आपकी अदालत' में, पत्रकार रजत शर्मा ने एक्ट्रेस से पूछा, “आपको खूबसूरती पर गुमान है तो आपने कहा था कि रेखा और श्रीदेवी ये कॉस्मेटिक ब्यूटी हैं, असली ब्यूटी तो मैं हूं।” इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि ऐसा नहीं है, ये सरासर गलत है। उस समय स्टारडस्ट और सिने ब्लिट्स के साथ इस बात को लेकर काफी कंट्रोवर्सी मच गई थी। उन्होंने तुरंत रेखा जी को फोन करके सारी बात साफ कर दी थी। एक्ट्रेस कहती हैं, "मैंने रेखा जी को फोन किया और कहा था कि रेखा जी, पांच दिन बाद मेरा एक इंटरव्यू सिने ब्लिट्स में आने वाला है, और उसमें जो भी लिखा गया है, वो मैंने कभी नहीं कहा।"

उस समय की मैगज़ीन और इंटरव्यू पर ममता ने एक और दिलचस्प किस्सा काजोल के बारे में बताते हुए कहा, “करण-अर्जुन की शूटिंग के दौरान, एक दिन काजोल मेरे मेकअप रूम में आईं। मैंने दरवाज़ा खोला और पूछा, 'क्या हुआ, काजोल?' आगे ममता ने कहा, 'काजोल कहती हैं, "मुझे एक इंटरव्यू मिला है और लोग लिख रहे हैं कि मैं आपसे इनसिक्योर हूं, मुझे आपसे जलन होती है। मैंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा। मैंने कहा, ओके, और काजोल वहाँ से चली गई।"' ममता कहती हैं कि उस समय ऐसे मसालेदार बहुत से इंटरव्यू छपते थे, जिनमें उनका नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल होता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें