1325 मरीजों को मिला आरोग्य मेले का लाभ
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। शासन के निर्देश पर रविवार को सीएचसी और पीएचसी पर आरोग्य

गाजीपुर, संवाददाता। शासन के निर्देश पर रविवार को सीएचसी और पीएचसी पर आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें कुल 1325 मरीजों के सेहत की जांच करते हुए चिकित्सकों ने दवाएं दी। इसमें ब्लड प्रेशर के 43, फीवर के 123 व शुगर के 120 मरीज आए। जबकि बुखार और जुखाम के भी मरीज पहुंचे थे। वहीं डिहाईड्रेशन से ग्रसित 12 मरीज रहे। इन मरीजों को चिकित्सकों ने दवा देने के साथ ही लू से बचाव के लिए सुझाव भी दिया। कहा कि कड़ी धूप होने पर घर से बाहर नहीं निकले। सीएमओ डा. सुनील कुमार पाण्डेय ने बताया कि सीएचसी, पीएचसी पर आरोग्य मेला का आयोजन किया गया।
मेला में मरीजों को इलाज से संबंधित सभी सुविधाएं मुहैया करायी गयी। केंद्रों पर दवाएं भी उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।