बरियारपुर स्टेशन पर मोबाइल चोरी करते धराया शातिर चोर, गिरफ्तार
जमालपुर। निज प्रतिनिधि रेल थाना जमालपुर पुलिस ने एक मोबाइल चोर को बरियारपुर स्टेशन
Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 19 May 2025 01:31 AM

जमालपुर। निज प्रतिनिधि रेल थाना जमालपुर पुलिस ने एक मोबाइल चोर को बरियारपुर स्टेशन पर चोरी करते पकड़ा है। पुलिस ने चोर के पास से चोरी की गई एक मोबाइल पर बरामद किया है। शातिर मोबाइल चोर मुंगेर जिला के बरियारपुर थाना क्षेत्र स्थित पड़िया गांव निवासी सुनील यादव का पुत्र रोहित कुमार है। इस बावत एसएचओ स्वराज कुमार ने बताया कि बरियारपुर स्टेशन पर एक यात्री का मोबाइल चोरी कर रोहित भाग रहा था। स्टेशन पर तैनात सिपाही अरविंद कुमार और सिपाही मुन्ना कुमार ने चोर को खदेड़ा और कुछ दूरी पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने चोरी की मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।