दर्ज केस में सुलह को लेकर धमकी देने का आरोप, केस दर्ज
Gorakhpur News - चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद।चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के नगर पंचायत चौरीचौरा के वार्ड सं0 11 मोती मंदिर रोड निवासिनी ज्योति पट

चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत चौरीचौरा के वार्ड संख्या 11 मोती मंदिर रोड निवासी ज्योति पटवा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि ससुरालियों के उत्पीड़न पर केस दर्ज कराया था। दर्ज केस में सुलह के लिए उसे धमकी दी जा रही है। उनका कहना है कि उनके पति रवि पटवा, उसके भाई विकास पटवा व उनके परिवार द्वारा प्रताड़ित करने व दहेज मांगने व मारपीट कर घर से भगा देने के संबंध में पूर्व में केस पंजीकृत हुआ था। इसे लेकर सुलह का दबाव बनाने के लिए आए दिन फोन करके उसे, उसके मायके वालों व बच्चों को भद्दी-भद्दी गाली देने व जान से मारने की धमकी देते रहते हैं।
कुछ दिनों से उसके भाई दुर्गेश के दोस्त शुभम के मोबाइल पर गंदी-गंदी गाली और अश्लील आरोप व जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति, उसके भाई और उनके परिवार के लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।