Historic Manda Puja to be Celebrated in Murhu from June 3 to June 9 मुरहू में तीन से नौ जून तक मनाया जाएगा मंडा पूजा, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsHistoric Manda Puja to be Celebrated in Murhu from June 3 to June 9

मुरहू में तीन से नौ जून तक मनाया जाएगा मंडा पूजा

मुरहू में मंडा पूजा का आयोजन 3 से 9 जून तक किया जाएगा। इस संबंध में प्रबंध समिति और ग्रामवासियों की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से तिथि तय की गई। पूजा कार्यक्रम में पंडितों का आगमन, नगर भ्रमण, धुवांसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 18 May 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
मुरहू में तीन से नौ जून तक मनाया जाएगा मंडा पूजा

खूंटी 03 मुरहू में तीन से नौ जून तक मनाया जाएगा मंडा पूजा मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू के ऐतिहासिक मंडा पूजा के आयोजन को लेकर रविवार देर शाम प्रबंध समिति और ग्रामवासियों की बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से इस वर्ष मंडा पूजा का आयोजन 3 जून से 9 जून तक करने का निर्णय लिया गया। पूजा कार्यक्रम के अनुसार, 3 जून को पंडित, बजनिया, ठाकुर, पटभक्ता और पहिल बंसा मंदिर में पहुंचेंगे। इसके बाद 4 जून को भगतिया का आगमन होगा। 5 जून को लोटन सेवा, 6 जून को नगर भ्रमण और 7 जून को धुवांसी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

रविवार को जागरण सह छऊ नृत्य का भव्य आयोजन होगा, जबकि सोमवार को झूलन सह मेला के साथ पूजा संपन्न होगी। मंडा पूजा के सफल आयोजन के लिए एक नई कमेटी का भी गठन किया गया है। इस कमेटी में प्रेम कुमार सिंह को अध्यक्ष, महावीर नायक को उपाध्यक्ष, रामधन राम को कोषाध्यक्ष और अभय प्रधान को महामंत्री चुना गया है। मौके पर राजेश नाग, विनोद ठाकुर, रमेश प्रधान, पवन प्रधान, नवीन प्रधान, गोविन्द्र प्रधान, गौतम नायक, सुजल प्रधान, दिपक ठाकुर, प्राण रंजन मुंडा सहित कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।