CCL NK Area Meeting Displaced Farmers Demand Justice and Compensation केडीएच प्रबंधन व रैयत विस्थापित मोर्चा के बीच छह सूत्री मांगों को लेकर बैठक संपन्न, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCCL NK Area Meeting Displaced Farmers Demand Justice and Compensation

केडीएच प्रबंधन व रैयत विस्थापित मोर्चा के बीच छह सूत्री मांगों को लेकर बैठक संपन्न

खलारी में सीसीएल एनके एरिया के केडीएच परियोजना प्रबंधन ने रैयत विस्थापित मोर्चा के साथ बैठक की। बैठक में विस्थापितों की छह मांगों पर चर्चा हुई, जिसमें नौकरी, मुआवजा और विस्थापन की समस्याओं का समाधान...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 18 May 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
केडीएच प्रबंधन व रैयत विस्थापित मोर्चा के बीच छह सूत्री मांगों को लेकर बैठक संपन्न

खलारी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल एनके एरिया के केडीएच परियोजना प्रबंधन ने रैयत विस्थापित मोर्चा के साथ परियोजना कार्यालय में बैठक की। बैठक में मोर्चा द्वारा दिए गए छह सूत्री मांगों पर चर्चा हुई। इसमें नेतो उरांव,सधवा भोगता, भूखला भोगता,बालक सिंह की जमीन पर कुछ गैर आदिवासी फर्जी कागज बना कर नौकरी लेने का प्रयास कर रहे हैं। उपायुक्त और उप-समाहर्त्ता ने उच्च स्तरीय जांच करवा कर मूल रैयतों को न्याय दिलाने,दुलार गंझू के खाता संख्या 15 का 19.74 एकड़ जमीन में 6.62 एकड़ का मुआवजा का भुगतान किया गया,पर शेष जमीन का अविलंब भुगतान करने, विश्रामपुर के मूल रैयतों द्वारा नौकरी पाने के लिए कागजात जमा किया गया है, उसे सत्यापन करा कर शीघ्र नौकरी दिया जाए ताकि परियोजना का विस्तारीकरण हो सके।

केडीएच परियोजना में आर एंड आर पॉलिसी के तहत रैयत विस्थापित मोर्चा के समिति द्वारा सहमति के बाद ही किसी को नियुक्ति पत्र देने,केडीएच परियोजना द्वारा हेवी ब्लास्टिंग पर कंट्रोल करने,रैयतों का क्षतिग्रस्त घरों का मुआवजा अविलंब देने और जेहलीटांड, बड़कीटांड और विश्रामपुर के रैयतों को एकसाथ विस्थापित करने की मांग पर चर्चा की गई। मोर्चा ने कहा कि रैयत विस्थापित की समस्याओं पर प्रबंधन गंभीरता से पहल करें और मूल रैयत विस्थापित को विश्वास में लेकर प्रबंधन कार्य करें, तो खदान विस्तारीकरण होगा। रैयत विस्थापित के सहयोग के कारण ही खदान चल रहा है। जबकि प्रबंधन की ओर से भी कहा गया कि खदान को आगे बढ़ाने में रैयत विस्थापित का काफी सहयोग रहा है। प्रबंधन द्वारा भी रैयत विस्थापित के समस्याओं पर तत्परता से कार्य होगा। प्रबंधन ने सभी मांगों पर सकारात्मक पहल का भरोसा दिया है। अध्यक्षता परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने की। बैठक में प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, एचआर प्रबंधक रानी चौबे, सीनियर सर्वेयर शैलेन्द्र प्रसाद, सुनील कुमार सिंह, मोर्चा की ओर से एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता, कार्यकारी अध्यक्ष जालिम सिंह, विनय खलखो, नरेश गंझु, रामलखन गंझु, शाखा अध्यक्ष दामोदर गंझु, शाखा सचिव प्रभाकर गंझु, किसुन गंझु, सिपता गंझु, सोनू गंझु, सुनीता देवी, सुशील उरांव, नीलेश गंझु, लड्डू सिंह समेत कई रैयत मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।