LSAD2: सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर बोले दिबाकर बनर्जी, कहा- 'वो एक आउट साइडर था और जब उसकी मौत हुई थी तब...'
- 'लव सेक्स और धोखा-2' डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत को भी याद किया। दिबाकर की फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' में सुशांत सिंह राजपूत ने काम किया था।
Dibakar Banerjee On Sushant Singh Rajput Death: डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी इन दिनों अपनी फिल्म 'लव सेक्स और धोखा-2' को लेकर खबरों में बने हुए हैं। दिबाकर ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस वक्त दिबाकर और फिल्म की पूरी टीम प्रमोशन में जुटी है। ऐसे में हाल ही में दिबाकर ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को याद कर उनके बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कैसे मीडिया ने सुशांत की मौत को कवर किया था।
'सुशांत की मौत से जुड़ी साजिश की थ्योरी पर है अफसोस'
'लव सेक्स और धोखा-2' डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने हाल ही में सिद्धार्थ कानन को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान दिबाकर ने अपनी फिल्म के साथ सुशांत सिंह राजपूत को भी याद किया। दिबाकर की फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' में सुशांत सिंह राजपूत ने काम किया था। ऐसे में सुशांत के साथ उनकी खास बॉन्डिंग रही है। सिद्धार्थ कानन संग बातचीत में दिबाकर ने दिवंगत एक्टर की एक्टिंग की जमकर तारीफ की। साथ ही उन्होंने सुशांत की मौत से जुड़ी साजिशों की थ्योरी पर अफसोस जताया। दिबाकर ने कहा, 'जब उनका निधन हुआ था, तो उनकी मृत्यु के कारण के बारे में खबरों में बहुत कुछ चल रहा था। ऐसे में मुझे खुद को भी हर चीज से अलग करना पड़ा। मैं सब कुछ देख रहा था सुन रहा था, लेकिन किसी को भी ये कहते हुए नहीं सुन सका कि एक यंग और प्रभावशाली एक्टर की मृत्यु हुई है।'
'मैंने लोगों को मसालेदार गपशप की खोज करते देखा'
इसके बाद दिबाकर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'मैं किसी को भी उसके आसपास शोक मनाते नहीं देख सका। मैं केवल लोगों को मसालेदार गपशप खोजने की कोशिश करते हुए देख सकता था। इसलिए, मुझे इस स्थिति से दूर जाना पड़ा। कोई यह नहीं कह रहा था कि 'हम सुशांत को मिस कर रहे हैं।' कोई भी इस बारे में बात नहीं कर रहा था कि कैसे एक आउटसाइड जिसका इस इंडस्ट्री से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं उस व्यक्ति ने टेलीविजन में अभिनय किया और फिर फिल्मों में अपनी शुरुआत की। हर कोई बस साजिश के बारे में कयास लगा रहा था कि किसने सुशांत को ड्रग्स दिया, किसने उसकी हत्या की। वह शोक सभा कहां है? जो लोग उनसे प्यार करते थे उन्हें उनकी फिल्मों की स्क्रीनिंग रखनी चाहिए थी और इस पर चर्चा करनी चाहिए थी। हम उनकी सभी अच्छी यादों को संजोकर क्यों नहीं रखते? सुशांत सिंह राजपूत दुख सहने का द्वार बन गया है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।