Anupama Spoiler: जेल जाएगी अनुपमा की बहू किंजल? गौतम ने रचा शाह परिवार के लिए चक्रव्यूह
Anupama Spoiler Alert: अनुपमा की बहू किंजल को निशाना बनाकर कोठारी परिवार राघव वाले केस से पीछा छुड़ाना चाह रहा है। देखना होगा कि क्या उनकी ये तरकीन अनुपमा कामयाब होने देगी या नहीं।

Anupama Spoiler Alert in Hindi: वसुंधरा कोठारी समझ चुकी है कि अनुपमा के खिलाफ लड़ाई में अनिल उसका साथ नहीं देगा। पहले ही कमजोर पड़ चुके अनिल की जगह वसुंधरा कोठारी अपने दामाद को खड़ा करेगी। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है जिसमें दिखाया गया है कि मोटी बा अकेले में अपने दामाद गौतम को बुलाएगी और उससे कहेगी कि अनिल पर हमें भरोसा नहीं रहा ऐसे में यह जिम्मेदारी हम तुम्हें सौंपते हैं।
पुलिस लेकर अनुपमा के घर पहुंचेगा गौतम
वसुंधरा कोठारी कहेगी कि कुछ भी करके राघव वाला केस तुम्हें बंद करवाना होगा। गौतम को यह कोठारी परिवार की नजरों में इज्जत कमाने का बड़ा मौका दिखेगा और वह फौरन शाह परिवार की दुखती रग तलाशना शुरू कर देगा। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि एक रोज जब शाह परिवार में खुशियों भरा माहौल होगा तब गौतम वहां पुलिस लेकर पहुंच जाएगा और बताएगा कि किंजल ने दफ्तर से पैसे चुराए हैं। अपनी पत्नी और बेटी का भविष्य मुश्किल में देख तोषू फौरन गौतम के पांव पकड़ लेगा।
किंजल या राघव, किसका साथ देगी अनुपमा?
तोषू कोठारी परिवार के दामाद के पैरों में गिरकर माफी मांगेगा और गिड़गिड़ाएगा कि वह किंजल को माफ कर दे। तब गौतम अपना सबसे तगड़ा पत्ता फेंकेगा, जिसके चक्कर में वो शाह निवास आया होगा। तोषू कहेगा कि किंजल को कुछ नहीं होगा और उसे माफ कर दिया जाएगा। लेकिन तब जब आप सभी लोग अनुपमा को मनाएं कि वो राघव वाला केस वापस ले लेगी। अब देखना होगा कि क्या अनुपमा अपनी बहू को बचाने के लिए कदम पीछे खींचेगी या फिर सच के लिए लड़ना जारी रखेगी।
अगर अनुपमा अपनी बहू किंजल का साथ देगी तो वह उसे जेल जाने से बचा सकती है, लेकिन इसके लिए उसे राघव से किया अपना वादा तोड़ना होगा। शो के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।