Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडlove sex aur dhokha 2 releasing soon director dibakar banerjee speaks about friendship with karan johar lsd 2 film

Love Sex Aur Dhokha 2: करण जौहर के साथ दोस्ती पर क्या बोले डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी?

  • लव सेक्स और धोखा-2 के डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने एक यूट्यूब पॉडकास्ट के दौरान फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात की. उन्होंने करण जौहर की तारीफ करते हुए कहा कि उनमें एक मां है.

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 17 April 2024 08:16 PM
share Share
Follow Us on

डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी की फिल्म लव सेक्स और धोखा-2 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। दिबाकर बनर्जी इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने एक यूट्यूब पॉडकास्ट के दौरान फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि करण जौहर यह सुनिश्चित करते हैं कि वह अपने आसपास के लोगों का ख्याल रखें।

'करण जौहर ने की दोस्ती की शुरुआत'

दिबाकर बनर्जी और करण जौहर ने बॉम्बे टॉकीज़, घोस्ट स्टोरीज़ और लस्ट स्टोरीज़ जैसी एंथोलॉजी में एक साथ काम किया है। पॉडकास्ट में बनर्जी ने बताया कि भले ही करण और वो अक्सर नहीं मिलते हैं लेकिन, वो जब भी मिलते हैं तो पूरी दोस्ती रहती है। साथ ही, बनर्जी ने बताया कि करण जौहर ही वह व्यक्ति थे जिन्होंने इस दोस्ती की शुरुआत की थी।

बॉम्बे टॉकीज पर काम करने का अनुभव कैसा रहा?

सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान दिबाकर बनर्जी ने बताया कि वो पहले से ही जोया अख्तर और अनुराग कश्यप के साथ दोस्त हैं, यही वजह है कि एंथोलॉजी बनाने का अनुभव उनका बहुत अच्छा रहा। उन्होंने कहा कि करण ने इस दोस्ती की ओर पहला कदम उठाया। दिबाकर बनर्जी ने आगे कहा कि वह इन निर्देशकों के साथ काम करने के अवसर का लाभ उठाने के इच्छुक थे क्योंकि इससे उनकी फिल्म को बड़ी ऑडियंस मिलेगी। दिबाकर बनर्जी ने बताया कि जैसे ही उन्हें बॉम्बे टॉकीज का ऑफर आया, उन्होंने तुरंत इसके लिए हां कर दिया। उन्होंने बोला कि इन निर्देशकों के साथ काम करके मेरी ब्रांड इमेज को मदद मिली, मुझे वह अनुभव सचमुच बहुत पसंद आया।

'...करण में एक मां तो है'

अपनी और करण जौहर की दोस्ती के बारे में बात करते हुए दिबाकर बनर्जी ने कहा कि एक बार करण जौहर ने पेरिस में उनके लिए आउटफिट डिजाइन किया था और उनके बालों को स्टाइल किया था। बातचीत के दौरान दिबाकर बनर्जी ने कहा कि करण जौहर में एक मां तो है। वो लोगों की देखभाल करते हैं। बनर्जी ने कहा कि करण जौहर ने मुझे एक तरीके से गोद ले लिया था। दिबाकर बनर्जी ने बताया कि करण जौहर ने उनके लिए जो आउटफिट डिजाइन किया था, उसे ही उन्होंने प्रियमियर पर पहना था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें